Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

सकारात्मक सोच और कठिन परिश्रम सफलता का मूलमंत्र: डॉ. राकेश दत्त मिश्र

सकारात्मक सोच और कठिन परिश्रम सफलता का मूलमंत्र: डॉ. राकेश दत्त मिश्र

  • परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में विद्यार्थियों को दिया प्रेरणादायी संदेश
पटना, 10 अक्टूबर। 
राजधानी पटना के एजी कॉलोनी स्थित आर.सी. सेंट्रल स्कूल में “परीक्षा पर चर्चा” कार्यक्रम का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम में दिव्य रश्मि पत्रिका के संपादक एवं ख्यातिप्राप्त शिक्षाविद् डॉ. राकेश दत्त मिश्र मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. मिश्र के कर-कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ हुआ। प्रधानाचार्य राकेश कुमार मिश्र ने अतिथि का स्वागत एवं परिचय कराया, जबकि संचालन श्रीमती अमृता सिन्हा ने किया।

विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए डॉ. राकेश दत्त मिश्र ने कहा कि “परीक्षा पर चर्चा” कार्यक्रम आर.सी. सेंट्रल स्कूल के दूरदर्शी चिंतन का परिणाम है। इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों में सकारात्मक सोच और आत्मविश्वास का विकास करना है ताकि वे जीवन की हर परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकें।

उन्होंने कहा, “सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। सकारात्मक सोच और कठिन परिश्रम ही जीवन के हर क्षेत्र में सफलता का मूलमंत्र है। यदि मन में विश्वास और कर्म में निरंतरता हो, तो असंभव भी संभव बन जाता है।”
विद्यालय जीवन का सबसे महत्वपूर्ण और रोमांचक समय परीक्षा का होता है। यह वह दौर है जब बच्चों की मेहनत, समझ और आत्मविश्वास की परीक्षा होती है। परीक्षा केवल अंक प्राप्त करने का माध्यम नहीं, बल्कि यह सीखने, आत्ममंथन और आगे बढ़ने की प्रक्रिया भी है। परीक्षा के दिनों में बच्चों के बीच जो चर्चाएँ होती हैं, वे इस प्रक्रिया का एक जीवंत हिस्सा हैं।

परीक्षा से कुछ दिन पहले ही बच्चों के बीच चर्चा शुरू हो जाती है। कोई कहता है—“मैंने पूरा सिलेबस खत्म कर लिया है”, तो कोई चिंतित होकर पूछता है—“तुम्हारे पास पिछले साल के प्रश्न-पत्र हैं क्या?”। कोई बच्चा विषयों के कठिन भागों पर मित्रों से सलाह लेता है, तो कोई परीक्षा की रणनीति बनाता है—“पहले कौन-सा प्रश्न हल करें, उत्तर कितने शब्दों में लिखें, और समय कैसे बाँटे?”। इन चर्चाओं में न केवल पढ़ाई होती है, बल्कि बच्चों में आत्मविश्वास, आपसी सहयोग और संवाद की भावना भी विकसित होती है।

कई बार इन चर्चाओं में हल्के-फुल्के हास्य का तड़का भी होता है। कोई मित्र कह देता है—“अगर यह प्रश्न आया तो मैं पास हो जाऊँगा, वरना भगवान ही मालिक है।” ऐसी बातें परीक्षा के तनाव को कम करती हैं और बच्चों को सहज बनाती हैं। चर्चा के दौरान बच्चे एक-दूसरे की कमजोरियों और खूबियों को पहचानते हैं, जिससे समूह अध्ययन का लाभ मिलता है।

हालाँकि, कभी-कभी यह चर्चा भ्रम भी पैदा कर देती है। कोई छात्र गलत जानकारी साझा कर देता है या किसी विषय को अत्यधिक कठिन बताकर दूसरों में भय उत्पन्न कर देता है। इसलिए शिक्षकों और अभिभावकों को चाहिए कि वे बच्चों को सही दिशा दें—कि चर्चा का उद्देश्य ज्ञान का आदान-प्रदान हो, न कि अनावश्यक चिंता फैलाना।

परीक्षा के बाद की चर्चाएँ भी कम रोचक नहीं होतीं। बच्चे उत्साहपूर्वक कहते हैं—“मेरा पेपर बहुत अच्छा गया!”, “वह सवाल तो बिल्कुल अप्रत्याशित था!”, या “अगर यह उत्तर सही हुआ तो पूरे अंक मिलेंगे।” यह आत्ममंथन बच्चों को अपनी तैयारी और प्रदर्शन का मूल्यांकन करने में मदद करता है।

परीक्षा पर बच्चों की चर्चा शिक्षा का एक स्वाभाविक और महत्वपूर्ण हिस्सा है। इन चर्चाओं से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है, ज्ञान का प्रसार होता है और सीखने की प्रक्रिया अधिक सार्थक बनती है। सही दिशा में की गई चर्चा न केवल परीक्षा की तैयारी को आसान बनाती है, बल्कि बच्चों को जीवन की चुनौतियों से निपटने का भी पाठ पढ़ाती है।

कार्यक्रम के अंत में सुश्री काजल कुमारी ने मुख्य अतिथि को विद्यालय परिवार की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि आपके प्रेरणादायक विचार विद्यार्थियों के लिए दिशा-दर्शक सिद्ध होंगे।

ज्ञात हो कि सीबीएसई की वर्ष 2026 की आगामी परीक्षा को ध्यान में रखते हुए आर.सी. सेंट्रल स्कूल द्वारा “परीक्षा पर चर्चा” कार्यक्रम की श्रृंखला चलाई जा रही है, जिसके तहत शिक्षा क्षेत्र के ख्यातिप्राप्त शिक्षाविद् विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कर रहे हैं। यह कार्यक्रम जनवरी 2026 तक नियमित रूप से आयोजित किया जाएगा।

इस अवसर पर शिवकुमार साहू, राजकुमार दूबे, रामविनय सिंह, आर्यन कुमार, ज्योति कुमारी, डॉ. प्रज्ञान, राकेश कुमार, रचना झा सहित कई शिक्षाविद् एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम स्थल पर उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिला। 

हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ