गंगा किनारे अवैध खनन के गड्ढे में डूबकर तीन युवक की मौत

पटना- राजधानी के नाक नीचे अरबों का बालू और मिट्टी का खनन बैकठपुर दियारे में अवैध खनन चरम पर है चालीस फिट तक मिट्टी और बालू का खनन होता है इससे बना खाई जनलेबा सावित हो रहा स्थानीय प्रशासन की चुप्पी चिंता जनक है ।
अहले सुबह छठ घाट बनाने के लिए दर्जनों गोविंदपुर के नौजवान गंगा किनारे गये जिसमे से पैर फिसलने से एक युवक अवैध खनन से बना गहरी खाई में चला गया उसे बचाने के क्रम में दो और नौजवान ने जान गवा दिया खुसरूपुर। बैंकटपुर गोविंदपुर गंगा घाट(पेट्रोल पंप के उत्तर) पर छठ पूजा हेतु गंगा घाट बनने में तीन लोग डूबे । सौरव कुमार 22 साल पिता पिंटू यादव, सोनू कुमार 22 पिता अवधेश यादव गुड्डू कुमार 19 वर्ष पिता दिलीप यादव सभी पश्चिमी गोविंदपुर वार्ड 17 का निवासी तीन घँटे तक पटना सिटी एसडीएम टाल मटोल करते रहे एसडीआरएफ टीम नही पहुची स्थानीय गोताखोरों ने तीनों शवो को खोज निकाला है । खुसरूपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह घटना स्थल पर मुश्तैद रहे । गंगा घाट हजारों की भीड़ जुट गया परिजन का रो रो कर बुरा हाल है । सौरभ छह बहनों का इकलौता भाई था । भाजपा नेता अजित यादव ने कहा कि अवैध खनन में खुसरूपुर थाना का मिली भगत है हम इसको लेकर जन आंदोलन करेंगे । वही प्रेम यूथ फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम जी ने खनन विभाग से मृतक के परिजनों को एक एक करोड़ की मुआवजा की मांग की है यह हादसा नही हत्या है और इस अवैध खनन के लिए खनन विभाग जिम्मेदार है । गंगा किनारे हजारों लोग मौजूद रहे ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com