चारु चंद्र की चंचल किरणें आतुर,अमृत वर्षा करने को
षोडश कला सोम छवि,अनूप कांतिमय श्रृंगार ।
स्नेहिल मोहक सौंदर्य,
अंतर सुरभिमय आगार ।
धरा रज रज भावविभोर,
तृषा तृप्ति कलश भरने को ।
चारु चंद्र की चंचल किरणें आतुर,अमृत वर्षा करने को ।।
पटाक्षेप काम क्रोध द्वेष,
शीतलता सरित प्रवाह ।
परम बेला समुद्र मंथन,
मां लक्ष्मी अवतरण गवाह ।
कामनाएं अति उद्वेलित,
परिपूर्णता संग रमने को ।
चारु चंद्र की चंचल किरणें आतुर,अमृत वर्षा करने को ।।
दिव्यता शीर्ष स्पर्शन,
कौमुदी व्रत साधना ।
श्री कृष्ण महारास काल,
फलीभूत संकल्प उपासना ।
सोम प्रभा परणय तत्पर,
मेह बन नेह झरने को ।
चारु चंद्र की चंचल किरणें आतुर, अमृत वर्षा करने को ।।
कोजागरी रास पूनम,
अन्य शुभ संबोधन ।
कृपा सुख समृद्धि वैभव ,
दुःख कष्ट पीड़ा रोधन ।
चंद्र धरा समीपस्थ योग,
प्रीति पार उतरने को ।
चारु चंद्र की चंचल किरणें आतुर,अमृत वर्षा करने को ।।
कुमार महेन्द्र
(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com