Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

आम्रपाली की हर अदा निराली

आम्रपाली की हर अदा निराली


मुखमंडल गुलाबी प्रभा,
दृष्टि अंतर प्रीत अथाह ।
भाव भंगिमा चारु चंद्र सम,
उभार बिंदु अमिय प्रवाह ।
चाल ढाल चंचल मयूरी,
नयनन मादकता उजाली ।
आम्रपाली की हर अदा निराली ।।

अंग प्रत्यंग यौवन निर्झर,
सौंदर्यता चरम बिंदु ।
सरस मधुर नृत्य प्रस्तुति,
पुष्पक प्रणय अंतर सिंधु ।
रूप अनुपमा सम्मोहिनी,
लोक लिप्सा लावण्य उगाली ।
आम्रपाली की हर अदा निराली ।।


कामिनी छटा अति मनोरम,
चूड़ी पायल मधुर खनक ।
अधर मधु रस महासागर,
शब्द संकेत खुशियां जनक ।
देह पटल कमनीय उषा,
रग रग उत्साह उमंग खुशहाली ।
आम्रपाली की हर अदा निराली ।।


केश लहर निशि वरण,
शील सौम्य हाव भाव ।
अंतःकरण नेह हिलोर,
मस्त मलंग जीवन नाव ।
मगध रक्षा सम्मान अभिजागर,
उपमा प्रसिद्धि नगर वधु वैशाली ।
आम्रपाली की हर अदा निराली ।।


मनुदेव बिम्बसार अजातशत्रु,
उदयभद्र प्राप्त प्रणय सौभाग्य ।
अंत तज जगत मोह माया,
उन्मुख श्रद्धा भक्ति वैराग्य ।
बौद्ध संघ अंतर प्रथम महिला,
तथागत कृपा संग धन्य रूपाली ।
आम्रपाली की हर अदा निराली ।।


कुमार महेन्द्र
(स्वरचित मौलिक रचना)दिनांक 22/10/2025
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ