जीबीएम कॉलेज में इतिहास, दर्शनशास्त्र एवं गृहविज्ञान विभाग की छात्राओं के अभिभावकों ने पेरेंट्स टीचर्स मीट में लिया भाग।

- कक्षाओं में छात्राओं की 75% उपस्थिति अनिवार्य है: प्रधानाचार्य डॉ सीमा पटेल
गया जी। गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में प्रधानाचार्या डॉ सीमा पटेल के संरक्षण में इतिहास, दर्शनशास्त्र एवं गृहविज्ञान विभाग की सेमेस्टर वन, थ्री एवं फाइव की छात्राओं के लिए पैरेंट्स-टीचर्स मीट का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं के पेरेंट्स ने बढ़चढ़कर भाग लिया। शिक्षिकाओं से अपनी समस्याएँ साझा कीं। प्रधानाचार्या ने सभी अभिभावकों से कक्षाओं में छात्राओं की 75% उपस्थिति को किसी भी तरह से सुनिश्चित करने कहा। अगस्त तथा सितंबर माह में जिन छात्राओं की उपस्थिति 50℅ से कम पायी गयी, उन्हें परीक्षा प्रपत्र भरने तथा छात्रवृत्ति लेने की सुविधाओं से वंचित किये जाने की चेतावनी दी। कहा कि कॉलेज में नामांकन लिया है, तो कक्षाओं में छात्राओं की 75℅ उपस्थिति अनिवार्य है।
प्रधानाचार्या ने इतिहास विभाग की छात्राओं को शैक्षणिक परिभ्रमण हेतु संग्रहालयों, ऐतिहासिक धरोहरों एवं प्रसिद्ध स्थलों पर भी ले जाने की बात कही। छात्राओं को मार्शल आर्ट्स प्रशिक्षण हेतु भी आमंत्रित किया। यूनिफॉर्म कोड के तहत मैरून रंग का कुर्ता एवं व्हाइट कलर का सलवार एवं दुपट्टा पहन कर आने का निर्देश दिया। एनएसएस, एनसीसी, संगीत, स्पोर्ट्स, नैट्स आदि सुविधाओं का लाभ उठाने कहा। कॉलेज द्वारा छात्रावास की व्यवस्था किये जाने का भी आश्वासन दिया। इतिहास विभाग की सीनियर असिस्टेंट प्रोफेसर्स डॉ अनामिका कुमारी, डॉ कृति सिंह आनंद, दर्शन शास्त्र विभाग की डॉ जया चौधरी, डॉ अमृता कुमारी घोष, डॉ आशुतोश कुमार पांडेय व डॉ पूजा राय, गृहविज्ञान विभाग की डॉ प्रियंका कुमारी, एनएसएस प्रोग्राम अॉफिसर डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी, रौशन कुमार ने भी पेरेंट्स के सुझावों एवं समस्याओं को सुनकर यथोचित समाधान बतलाया। स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के आधार पर अवकाश हेतु मेडिकल सर्टिफिकेट प्रस्तुत करना आवश्यक बतलाया।
कॉलेज की पीआरओ डॉ रश्मि प्रियदर्शनी ने बताया कि दिनांक 8 अक्टूबर को राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, संस्कृत एवं उर्दू विभाग की छात्राओं के पेरेंट्स अभिभावक-शिक्षक बैठक में आमंत्रित हैं। बैठक के तुरंत बाद अपराह्न डेढ़ बजे से सावित्री महाजन सभागार में कॉलेज की एनएसएस इकाई, एनसीसी इकाई एवं लॉयन्स क्लब गया जी के संयुक्त तत्वावधान में 10 दिसंबर को मनाये जाने वाले विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के तहत शहर के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. विजय कुमार करण की उपस्थिति में डॉ दीपशिखा काव्या एवं डॉ श्वेता "प्राकृतिक आपदाओं के दरम्यान मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव" विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी में अपने विचार साझा करेंगी।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com