Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

छठ पूजा,सूर्य उपासना का महापर्व

छठ पूजा,सूर्य उपासना का महापर्व

अद्भुत कार्तिक शुक्ल षष्ठी,
लोक रंग उपासना सराबोर ।
आराधना स्तुति सूर्य देवता,
छठ मैया प्रार्थना पुरजोर ।
नीर मध्य विधिवत पूजन,
पावन नदी सरोवर तट नर्व ।
छठ पूजा,सूर्य उपासना का महापर्व ।।


व्रत प्रतिष्ठा सद्यः फलदायक,
तन मन अंतर उत्साह उमंग ।
वंदन लोक परंपरा संस्कार,
परिवेश पटल स्नेह प्रेम रंग ।
नारी शक्ति आस्था अतुलित,
सर्व शुभ मंगल कामना गर्व ।
छठ पूजा,सूर्य उपासना का महापर्व ।।


चार दिवसीय व्रत श्रृंखला,
अनंत खुशियां प्रदायक ।
सूर्य भगिनी अमृत कृपा,
रवि रूप कल्याण नायक ।
हवा जल साक्षी परिध,
परस्पर महता जीवन कर्व ।
छठ पूजा,सूर्य उपासना का महापर्व ।।


नहाय खाय प्रसाद सुगंध,
खरना लोहंडा मध्य चरण ।
संध्या अर्घ्य दीप मनोरमा,
उषा अर्घ्य वरदान वरण ।
विनय छठ मैया श्री चरण,
हर घर द्वार सुख वैभव अर्थव ।
छठ पूजा,सूर्य उपासना का महापर्व ।।


कुमार महेंद्र
(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ