भारतीय जन महासभा ने ऑनलाइन मनाया दीपावली मिलन समारोह

पटना। मंगलवार को भारतीय जन महासभा की ओर से दीपावली मिलन समारोह ऑनलाइन माध्यम से हर्षोल्लासपूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम में देशभर से जुड़े पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने एक-दूसरे को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं तथा संगठन के आगामी कार्यों पर विचार-विमर्श किया।
सभा की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष धर्म चन्द्र पोद्दार ने कहा कि महासभा ने पूर्व में देश की अनेक ज्वलंत समस्याओं पर प्रधानमंत्री जी का ध्यान आकृष्ट कराया था, जिन पर सकारात्मक कार्य हुआ है। उन्होंने कहा कि अब आवश्यकता है कि संगठन फिर से सक्रिय होकर जनहित के मुद्दों पर एकजुटता से कार्य करे।
कार्यक्रम में महासभा के वरिष्ठ सदस्य गोविंद रंजन, मिश्रीलाल विश्वकर्मा, सुखेन मुखोपाध्याय, कृष्णा कुमार साहा, श्रवण कुमार देबूका, निशा वाणी, पूनम ढलवानी, आरती श्रीवास्तव, अंतर्यामी पांडा एवं नरेंद्र पुरोहित सहित कई अन्य सदस्य शामिल हुए। कार्यक्रम का वातावरण सौहार्द और उत्साह से परिपूर्ण रहा। सभी ने दीपावली के अवसर पर समाज में समरसता, एकता और सहयोग की भावना को सशक्त करने का संकल्प लिया।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com