भारतीय सूचना सेवा के अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने बिहार के राज्यपाल श्री अरिफ मोहम्मद खान से की शिष्टाचार भेंट

पटना, 17 अक्टूबर। भारतीय सूचना सेवा के अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज राजभवन में बिहार के राज्यपाल श्री अरिफ मोहम्मद खान से शिष्टाचार भेंट की। प्रतिनिधिमंडल में पीआईबी एवं सीबीसी पटना के अतिरिक्त महानिदेशक श्री शैलेश कुमार मालवीय, डीडी न्यूज बिहार के सहायक निदेशक श्री शत्रुंजय कुमार, पीआईबी एवं सीबीसी बिहार के सहायक निदेशक श्री कुमार सौरभ तथा आकाशवाणी पटना की श्रीमती सविता पारेख शामिल थीं।

राजभवन में आयोजित इस सौजन्य भेंट के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल महोदय के साथ समाज के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की। चर्चा में सूचना प्रसारण के माध्यम से बिहार के सामाजिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक विकास को बढ़ावा देने, जन जागरूकता अभियानों तथा राज्य सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।
राज्यपाल श्री अरिफ मोहम्मद खान ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों का हार्दिक स्वागत करते हुए सूचना सेवा अधिकारियों की भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि सूचना प्रसारण एक महत्वपूर्ण माध्यम है, जो समाज के हर वर्ग तक सरकार की नीतियों एवं योजनाओं को पहुंचाने में सहायक होता है। उन्होंने बिहार के विकास में मीडिया की सक्रिय भूमिका पर बल देते हुए सभी अधिकारियों को बधाई दी तथा भविष्य में और अधिक सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की।
प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल महोदय के मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन के लिए हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com