गणेशोत्सव के प्रबोधनात्मक पोस्टर लगाने पर सनातन के साधक को पुलिस ने हिरासत में लिया !
- सनातन संस्था ने दोषी पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग
मुंबई – गणेश चतुर्थी के अवसर पर मुंबई के शिवड़ी क्षेत्र में “आदर्श गणेशोत्सव कैसे मनाएं” इस विषय पर जनजागृति हेतु पोस्टर लगानेवाले सनातन संस्था के साधक श्री संदीप शिंगाडे को किडवाई मार्ग पुलिस ने किसी भी वैधानिक प्रक्रिया का पालन किए बिना अवैध रूप से हिरासत में लेकर डेढ़ घंटे तक मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। सनातन संस्था इस पुलिसिया मनमानी और दमनकारी कृत्य की तीव्र शब्दों में निंदा करती है। इस घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषी पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जाए, ऐसी मांग महाराष्ट्र के गृहमंत्री और मुंबई पुलिस आयुक्त से की गई है, यह जानकारी सनातन संस्था के प्रवक्ता श्री अभय वर्तक ने दी।
26 अगस्त 2025 को रात 7:30 बजे जब श्री. शिंगाडे “आदर्श गणेशोत्सव कैसे मनाएं” यह पोस्टर लगा रहे थे, तब पुलिसकर्मी कोळेकर, कांबळी और रामसिंग ने उन्हें बिना किसी वारंट या कारण के जबरन हिरासत में लिया। उन्हें किडवाई मार्ग पुलिस स्टेशन ले जाया गया और रात 9 बजे तक पुलिस अधिकारी घाडगे ने उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। पूछताछ के नाम पर उन्हें धमकाया गया, उनका व्यक्तिगत मोबाइल जब्त कर उससे निजी जानकारी प्राप्त की गई, कॉल लॉग्स और निजी दस्तावेजों की तस्वीरें ली गईं, उन्हें अपने वकील या परिवार से संपर्क नहीं करने दिया गया और अंततः रात 9 बजे बिना किसी लिखित दस्तावेज के उन्हें रिहा किया गया। यह संपूर्ण प्रक्रिया भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 35 का सीधा उल्लंघन है और पुलिस के अधिकारों के दुरुपयोग का गंभीर उदाहरण है।
श्री. अभय वर्तक ने आगे कहा कि, “गणेशोत्सव के समय यदि हम गणेशपूजन की विधि, गणेशजी की कृपा कैसे प्राप्त करें, और आदर्श गणेशोत्सव कैसे मनाया जाए, इस पर मार्गदर्शन करें, तो क्या यह अपराध है ? यह भारतीय संविधान द्वारा दिए गए धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार का घोर उल्लंघन है। हिंदू त्योहारों के समय हिंदुओं की इस तरह की आवाज दबाना हम कदापी स्वीकार नहीं करेंगे। यदि मुंबई पुलिस आयुक्त दोषी अधिकारियों पर तुरंत कानूनी कार्यवाही नहीं करते, तो हम महाराष्ट्र राज्य मानवाधिकार आयोग में शिकायत दर्ज करेंगे और दोषियों को दंड मिलने तक इस प्रकरण का अंत तक पीछा करेंगे।”
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com