भूटान-भारत साहित्य महोत्सव में मुंबई की वरिष्ठ कवयित्री अधिवक्ता रेखा किंगर रोशनी को मिला सम्मान

थिंफू (भूटान)/मुंबई/पटना।
भूटान की राजधानी थिंफू में पोयट्री क्लब भूटान एवं क्रांति धरा साहित्य अकादमी मेरठ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित भूटान-भारत साहित्य महोत्सव सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। डॉ. विजय शर्मा के मार्गदर्शन में हुए इस दो दिवसीय आयोजन का संचालन डॉ. विजय पंडित ने किया।
"वसुधैव कुटुम्बकम्" की भावना को साकार करते हुए इस महोत्सव का उद्देश्य भारत और भूटान के रचनाकारों को साहित्य, कला और संस्कृति के साझा मंच पर लाकर सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देना रहा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेंद्र मोहन शर्मा ने की जबकि मुख्य अतिथि के रूप में श्वेता सिंह उमा मास्को तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. देवेंद्र अरोड़ा (भूटान), उस्ताद शायर सुशील साहिल, पोयट्री क्लब भूटान की संस्थापक सीता माया राई, कवयित्री जसप्रीत कौर ‘फ़लक़’ (लुधियाना), साहित्यकार राजेंद्र पुरोहित एवं हेमंत सक्सेना ने गरिमामय उपस्थिति दर्ज कराई।
भारत के विभिन्न राज्यों से लगभग 72 साहित्यकारों तथा भूटान के लगभग 15 रचनाकारों ने विभिन्न विधाओं में रचनाएँ प्रस्तुत कर आयोजन को अविस्मरणीय बना दिया।
इस अवसर पर मुंबई की वरिष्ठ कवयित्री एवं अधिवक्ता रेखा किंगर रोशनी को डॉ. जसप्रीत कौर फलक और सुशील ठाकुर साहिल ने पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह और सम्मान पत्र भेंटकर सम्मानित किया।
रेखा किंगर रोशनी के साथ-साथ डॉ. गोपेश वाजपेई (भोपाल), डॉ. अनुराधा दुबे, सुरेश सोनपुरे ‘अजनबी’, डॉ. अनिल शर्मा ‘मयंक’, ज्योत्स्ना सक्सेना और कविता माथुर को भी सम्मानित किया गया।
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com