Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

नेह की पराकाष्ठा,उर्मिला कंपित हृदय प्रदेश में

नेह की पराकाष्ठा,उर्मिला कंपित हृदय प्रदेश में 

नयनन अविरल अश्रुधार,
हृदय मणि बिछोह तूफान ।
चेतना शुन्य ओर अग्रसर,
विस्मृत सम निज पहचान ।
राम वनवास संग सिया सोच,
स्मृति पटल लक्ष्मण भावेश में ।
नेह की पराकाष्ठा,उर्मिला कंपित हृदय प्रदेश में ।।

विश्रांति कक्ष गहन सन्नाटा,
दीपक लौ स्नेह स्नेह मंद ।
निशा जागृति स्वप्निल परे,
प्रति आहट प्रिय दर्श उमंग ।
प्रतीक्षा पल वृहत्त स्वरूप,
कल्पना अंतर छवि प्राणेश में ।
नेह की पराकाष्ठा,उर्मिला कंपित हृदय प्रदेश में ।।

अथाह धधक रहा तन मन,
वचन परिध हाव भाव ।
काया विचरण रनिवास,
आत्मा मस्त वन छांव ।
सौंदर्य श्रृंगार अधूरे,
पायल कंगन स्वर क्रंदन वेश में ।
नेह की पराकाष्ठा,उर्मिला कंपित हृदय प्रदेश में।।

प्रतीक्षा अंतर साधना ज्योत,
भर्तार वापसी मंगल कामना ।
अंतःकरण प्रणय निर्झर,
शीघ्र मिलन हित आराधना ।
परिणय व्यंजना असहज छोर,
हर पल वंदन अभिनंदन संजेश में ।
नेह की पराकाष्ठा, उर्मिला कंपित हृदय प्रदेश में ।।

कुमार महेंद्र
(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ