श्रम संसाधन विभाग का सराहनीय प्रयास

- दिव्यांग युवाओं के बीच स्टडी किट व टूलकिट का किया गया वितरण
- प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वालों को स्टडी किट व स्वरोजगार के इच्छुक दिव्यांग युवाओं को उपलब्ध कराए गए टूलकिट
पटना, 16 सितंबर।
प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने और स्वरोजगार के इच्छुक दिव्यांग अभ्यर्थियों के बीच मंगलवार को श्रम संसाधन विभाग के अंतर्गत अवर प्रादेशिक नियोजनालय द्वारा निःशुल्क स्टडी किट एवं टूलकिट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में श्रम संसाधन विभाग के सचिव दीपक आनंद के द्वारा दिव्यांग अभ्यर्थियों के बीच स्टडी किट एवं टूलकिट का वितरण किया गया।

इस अवसर पर नियोजनालय में निबंधित वैसे आठ दिव्यांग अभ्यर्थियों को जो विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और आर्थिक रूप से कमजोर हैं, के बीच प्रतियोगिता परीक्षाओं से सम्बंधित पुस्तकें स्टडी किट के रूप में प्रदान की गई। इस कार्यक्रम में विशेष नियोजनालय द्वारा कुल दस दिव्यांग अभ्यर्थियों को भी निःशुल्क टूलकिट उपलब्ध कराए गए। इसके अलावा अवर प्रादेशिक नियोजनालय द्वारा भी कुल 31 दिव्यांग अभ्यर्थियों को निःशुल्क टूलकिट उपलब्ध कराये गए हैं। दिव्यांगों के लिए गठित विशेष नियोजनालय की सहायक निदेशक श्रीमती प्रियंका वर्मा ने बताया कि अब दिव्यांग अभ्यर्थियों के बीच स्टडी किट एवं टूलकिट वितरण कार्यक्रम का आयोजन लगातार किया जाएगा। साथ ही, उन्होंने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे विशेष नियोजनालय एवं अवर प्रादेशिक नियोजनालय में अपना आवेदन जमा करें और सरकार की इन योजनाओं का लाभ उठाएं।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com