
योद्धाओं के युद्ध नृत्य के रूप में सुविख्यात है डांडिया:--- राकेश कुमार मिश्र


पटना - राजधानी पटना के एजी कालोनी स्थित आर.सी.सेंट्रल स्कूल के तत्वावधान में आयोजित डांडिया नृत्य का विधिवत उद्घाटन प्रधानाचार्य राकेश कुमार मिश्र सहित अन्य शिक्षक बंधु -भगिनी के सौम्य उपस्थिति में दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन कर किया गया। परिचय कार्यक्रम प्रमुख अमृता सिन्हा ने कराया जबकि संचालन डा.प्रज्ञान दीदी ने किया। विद्यालय के नन्हें - मुन्ने बेटियों यथा- भूमि प्रिया, सृष्टि कुमारी,कंचन कुमारी, अपराजिता कुमारी,शैल्वी कुमारी सहित अन्य ने डांडिया नृत्य की भव्य प्रस्तुति कर सबका मन मोह लिया। वहीं अपने उद्बोधन में प्रधानाचार्य ने डांडिया नृत्य के ऐतिहासिकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योद्धाओं के युद्ध नृत्य के साथ- साथ भगवान श्री कृष्ण ने भी गोपियों के साथ डांडिया नृत्य के साथ रास रचाया करते थे। नवरात्रि के पावन अवसर पर सम्पूर्ण भारत वर्ष में डांडिया नृत्य की परम्परा देखी जा सकती है। डांडिया नृत्य का शुभारंभ मुख्य रूप से गुजरात से जुड़ा है। नवरात्रि के समय सभी शैक्षणिक संस्थानों, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठनों संगठनों के साथ -साथ अन्य स्थानों पर डांडिया नृत्य का आयोजन किया जाता है।इस प्रकार के आयोजन से भारतीय संस्कृति के प्रति लोगों को जागरूक करना एवं अध्ययनरत विद्यार्थियों को परिचित भी कराना है। इसके बाद आभार ज्ञापन शिव कुमार साहू ने किया।इस अवसर पर आर्यन कुमार, राकेश कुमार, ज्योति कुमारी, काजल कुमारी, रामविनय सिंह, धर्मेंद्र कुमार सुधांशु, राजकुमार दूबे,चंचल कुमारी सहित अन्य की उपस्थिति रही।अंत में शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com