शक्ति की देवी मां दुर्गा की अराधना से मिलती है असीम शक्ति:-- निवेदिता सिन्हा

पटना:-- राजधानी पटना के एजी कालोनी स्थित आर.सी.सेंट्रल स्कूल के तत्वावधान में शारदीय नवरात्र के पूर्व शक्ति की देवी मां दुर्गा की आकर्षक व प्रेरक झांकी की प्रस्तुति कार्यक्रम प्रभारी अमृता सिन्हा के नेतृत्व में अध्ययनरत बेटियों ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन समाजसेवी, सुविख्यात शिक्षाविद् व राष्ट्र सेविका समिति, दक्षिण बिहार प्रांत के सह कार्यवाहिका बड़ी बहन निवेदिता सिन्हा जी के श्री कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन डा.प्रज्ञान दीदी ने किया जबकि अतिथि परिचय प्रधानाचार्य राकेश कुमार मिश्र ने कराया। अध्ययनरत बेटियों ने मां दुर्गा की छवि लिए मंच पर विराजमान थी जिन्हें मुख्य अतिथि सहित शिक्षक बंधु -भगिनी ने पुष्प,अक्षत चढ़ाकर पूजन - अर्चन किया। वहीं मुख्य अतिथि महोदया ने कार्यक्रम आयोजन की उपादेयता पर अपनी बात कहते हुए कहा कि -- " यह कार्यक्रम बेटियों को समर्पित है। बेटियों में असीम शक्ति होती है। इन बेटियों के अन्यान्य रुप होते हैं,यही बेटियां किसी की मां होती है,किसी की बहन और किसी की बेटियां होती है, इन्हीं बेटियों में दुर्गा, सरस्वती,काली लक्ष्मी आदि का दर्शन भी होता है" तो आईए हम सब संकल्प लें कि इन बेटियों के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर देंगे। वहीं अपने उद्बोधन में प्रधानाचार्य राकेश कुमार मिश्र ने कहा कि जिनके घर में बेटियां हैं वे भाग्यशाली हैं क्योंकि बेटियों के बिना घर की कल्पना नहीं की जा सकती है, क्योंकि बेटियों की किलकारियां हम सबको आनंदित करता है और घर- स्वर्ग के समान दिखाई देता है।इस विद्यालय के शिक्षक बंधु -भगिनी बधाई के पात्र हैं जिन्होंने ऐसा बेहतर चिंतन कर समाज के बीच एक आदर्श प्रस्तुत करने में अतुलनीय योगदान दिया। मैं आग्रह करता हूं विद्यालय परिवार के अग्रिम पंक्ति में खड़े शिक्षक बंधु -भगिनी से कि ऐसे संस्कारप्रद कार्यक्रम समय-समय पर कराते रहें। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम प्रभारी अमृता सिन्हा ने कहा कि इस कार्यक्रम में सभी का सहयोग सक्रिय रूप से प्राप्त हुआ है और यही सक्रिय सहयोग के कारण कार्यक्रम प्रभावी स्वरुप लिए पूर्ण हुआ।इस अवसर पर शिव कुमार साहू, राकेश कुमार, आर्यन कुमार,,गुंजा सिंह, राजकुमार दूबे रामविनय सिंह,काजल कुमारी, ज्योति कुमारी, धर्मेंद्र कुमार सुधांशु, चंचला कुमारी सहित अन्य की गरिमामयी उपस्थिति रही।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com