नवरात्रि पर बिहारवासियों को तोहफ़ा: घटी जी॰एस॰टी॰ दरों से बाजार में आई रौनक, उपभोक्ताओं को सीधा लाभ

आज दिनांक-22.09.2025 से नवरात्रि शुरू हुआ और घटी जी॰एस॰टी॰ दर से बाजार दिन भर गुलजार रहा। सबसे ज्यादा चहल-पहल दुपहिया वाहन, कार, ट्रैक्टर, सीमेंट, टी॰वी॰, फ्रिज, ए॰सी॰, किफायती रेडीमेड वस्त्र, क्रीम-पाउडर, किराना सामान और रोजमर्रा के चीजों को बाजार में देखी गई।
वाणिज्य-कर विभाग के पदाधिकारी पूरे राज्य में दिनभर बाजार का जायजा यह जानने के लिए लेते रहे कि जी॰एस॰टी॰ की घटी दरों का लाभ उपभोक्ताओं को मिलना शुरू हुआ या नहीं।
माननीय उपमुख्य मंत्री, श्री सम्राट चौधरी स्वयं एस॰के॰ पुरी, पटना अवस्थित 9 टू 9 सुपर मार्केट तथा बजाज मोटरसाइकिल के शो-रूम सहित कुछ इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों में गये एवं स्वयं घटी कीमतों को देखा।
ज्ञातव्य हो कि श्री सम्राट चौधरी ने ही जी॰एस॰टी॰ रेट रैशनलाइजेशन के मंत्रिसमूह के संयोजक थे। श्री चौधरी ने व्यवसायियों को नेक्सजेन जी॰एस॰टी॰ लागू करने के लिए धन्यवाद भी दिया।
पूरे राज्य में हीरो, होण्डा, बजाज, यामाहा, टी॰वी॰एस॰, बुलेट की मोटरसाइकिलों में 06 हजार से लेकर 16 हजार तक दाम कम हुए, ए॰सी॰ की कीमत 04 से 06 हजार तक घटी पायी गयी, प्रिज्म सीमेंट प्रति बैग मूल्य रूपये 300 से घटकर रूपये 276 हो गया। इसी तरह किराना का सामान जैसे- मैगी, चॉकलेट, ड्राई फ्रूट्स, पेंसिल, क्रेयॉन, घी, पनीर की कीमतें घटी हुई पायी गयी। इसकी जानकारी पटना सहित राज्य के मुख्य शहरों, जैसे-मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पूर्णियॉं, भागलपुर, गया, छपरा, सिवान, आरा, सासाराम सहित पूरे राज्य से आज वाणिज्य-कर (मुख्यालय) एकत्र करता रहा।
इसके प्रचार-प्रसार हेतु आज पटना के मौर्या लोक कम्प्लेक्स, पटना सिटी बाजार सहित कई मुख्य स्थलों पर नुक्कड़ नाटक का मंचन कर आमजनों को अवगत कराया गया कि रोजमर्रा की चीजों, सस्ते रेडीमेड, खेती के मशीन, जीवन एवं स्वास्थ्य बीमा, हैंडीक्राफ्ट, मोटरसाइकिल, कार, ए॰सी॰, टी॰वी॰ आदि कई चीजों पर जी॰एस॰टी॰ की दरें घटी हैं। जी॰एस॰टी॰ स्लैब अब 04 से घटकर 02 हो जाने के बाद रिटर्न भरना आसान हो गया है।
आसन्न त्योहारी मौसम में इस कदम से रौनक रहेगी तथा भविष्य में अर्थव्यवस्था में उछाल की उम्मीद है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com