5 दिन में 57 हजार कैंप, 40 लाख 50 हजार ने लिया स्वास्थ्य लाभ

- स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत राज्य भर में लगाया जा रहा स्वास्थ्य शिविर
- एक पखवाड़े तक चलने वाले शिविर में एनीमिया, बीपी, शुगर के साथ की जा रही गंभीर बीमारियों की स्क्रीनिंग
पटना, 22 सितंबर।
स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत पांच दिनों में करीब 57 हजार स्वास्थ्य शिविर लगाए जा चुके हैं। इनमें 40 लाख 50 हजार लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य जांच किया गया और उन्हें परामर्श दिया गया। बीमारी का खुलासा होने पर पीड़ितों को मुफ्त इलाज का लाभ और उनके बीच दवा का वितरण भी किया जा रहा है। अभियान का शुभारंभ 17 सितंबर को हुआ था। पहले दिन राज्य भर में 10 हजार 58 कैंप लगाए गए थे जिसमें चार लाख 52 हजार 996 लोगों का निःशुल्क जांच और उनका इलाज किया गया।
महिला स्वास्थ्य सुरक्षा और उनके सशक्तिकरण के लिए चलाए जाने वाले स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों 17 सितंबर को ऑनलाइन किया गया था। बिहार में पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआइएमएस) परिसर में एक कार्यक्रम के माध्यम से अभियान शुरू किया गया। इसके तहत जिला अस्पताल से लेकर राज्य भर के 8481 उप स्वास्थ्य केंद्र (एसएचसी), 1215 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी), 141 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (यूपीएचसी), 328 शहरी उप स्वास्थ्य केंद्र (यूएसएचसी) व 312 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) पर पहुंचने वाले लोगों का शिविर के माध्यम से दो अक्तूबर तक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, परामर्श दिया जाना तय है। इन शिविरों में पहुंचने वाले लोगों को स्वास्थ्य जांच के बाद दवा का वितरण भी किया जा रहा है।
*शिविर में महिला स्वास्थ्य पर फोकस*
महिलाओं के लिए समर्पित स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान में महिला स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। स्वास्थ्य केंद्रों पर लगने वाले इस शिविर में महिलाओं का बीपी, शुगर, टीबी, एनीमिया के साथ कैंसर जैसी गंभीर बीमारी की भी स्क्रीनिंग की जा रही है। बीमारी का संकेत मिलते ही पीड़ित महिलाओं का योग्य व कुशल चिकित्सकों से इलाज कराया जा रहा है।
*एनीमिया से पीड़ित किशोरियों में आयरन की गोली का वितरण*छात्राओं की स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिगत इसी अभियान के तहत कन्या मध्य विद्यालय, कन्या उच्च विद्यालय, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, राजकीय बालिका उच्च विद्यालयों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यहां किशोरियों, बालिकाओं में एनीमिया, आंख जांच के साथ ही मासिक धर्म स्वच्छता परामर्श दिया जा रहा है। कुछ विद्यालयों में छात्राओं में अलग-अलग श्रेणी के एनीमिया के संकेत मिलने पर उन्हें उचित परामर्श दिया जा रहा है। साथ ही आयरन की गोली और दूसरी दवाएं भी दी जा रहीं हैं।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com