दांगी मेमोरियल ट्रस्ट का निःशुल्क चिकित्सा शिविर संपन्न

गया (बिहार):
दांगी मेमोरियल ट्रस्ट, वंशराज बीघा, परैया द्वारा आयोजित निःशुल्क चिकित्सा सेवा शिविर का समापन समारोह किस कॉलेज, कोरमा के प्रांगण में बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस 15 दिवसीय चिकित्सा शिविर में सैकड़ों लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया और विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों ने रोगियों का निःशुल्क इलाज एवं परामर्श प्रदान किया।
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान विष्णु की चरण प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर हुई। उपस्थित लोगों ने लोककल्याण की कामना करते हुए चिकित्सा सेवा को जनहित का सबसे बड़ा धर्म बताया।
समापन समारोह में कई गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित रहे। प्रमुख अतिथियों में रोगी कल्याण समिति के वरिष्ठ सदस्य कमलेश कुमार दिवाकर, 20 सूत्री कार्यान्वयन एवं समन्वय समिति के सदस्य अरविंद कुमार वर्मा, प्रसिद्ध चिकित्सक एवं समाजसेवी डॉ. दिनेश सिंह, आयुर्वेद रक्षा एवं विकास संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. विवेकानंद मिश्र, कौटिल्य मंच के प्रदेश महासचिव डॉ. रविंद्र कुमार, सहित कई नामचीन डॉक्टर व समाजसेवी शामिल थे।
शिविर में सेवाएँ देने वाले चिकित्सकों में डॉ. उज्जवल नारायण, डॉ. मनाली कुमारी, डॉ. विनय कुमार, डॉ. प्रेम कुमार, डॉ. उमेश प्रसाद, डॉ. पप्पू कुमार, डॉ. रामदेव कुमार, डॉ. उमेश कुमार, डॉ. मनोज मिश्रा, डॉ. के. के. सुमन, डॉ. नवीन मिश्रा सहित बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मी शामिल रहे। इनके अतिरिक्त ओमप्रकाश सिंह मंटू, विकास कुमार, राजीव रंजन, विवेक कुमार, सुमित सिंह, अमित राज, राजकुमार, दीनानाथ वर्मा जैसे समाजसेवियों की सक्रिय भागीदारी रही।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने दांगी मेमोरियल ट्रस्ट, वंशराज बीघा की सराहना करते हुए कहा कि संस्था लगातार समाजहित में कार्य कर रही है और चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में इसकी पहल अनुकरणीय है।
समारोह के अंतिम चरण में 15 दिनों तक सक्रिय भूमिका निभाने वाले डॉ. रविंद्र कुमार, डॉ. उज्जवल नारायण, डॉ. मनाली कुमारी, डॉ. रामदेव कुमार, डॉ. के. के. सुमन, अमित राज, सुमित सिंह, रंजीत कुमार सहित अन्य सक्रिय सहयोगियों को संस्था के संरक्षक अरविंद कुमार वर्मा द्वारा अंगवस्त्र, माला और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
अंत में कार्यक्रम के अतिथियों एवं उपस्थित जनों का स्वागत करते हुए संस्था की ओर से धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com