देश को एक सूत्र में बांधने की भाषा है हिन्दी: प्राचार्य राकेश कुमार मिश्र

पटना, संवाददाता। राजधानी पटना के एजी कॉलोनी स्थित आर.सी. सेंट्रल स्कूल में हिंदी दिवस के पूर्व संध्या पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य राकेश कुमार मिश्र सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं की गरिमामयी उपस्थिति में मां सरस्वती की तस्वीर पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर किया गया।
कार्यक्रम का संचालन बाल संसद प्रमुख अंशु कुमारी ने किया, जबकि राजकुमार दूबे ने अतिथियों का परिचय कराया। शिव कुमार साहू ने कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रस्तुत करते हुए हिंदी दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने हिंदी भाषा की महत्ता और राष्ट्र निर्माण में उसकी भूमिका पर अपने विचार रखे। प्राचार्य राकेश कुमार मिश्र ने अपने उद्बोधन में कहा—
"हिंदी केवल आमजन की भाषा ही नहीं, बल्कि सहज और सरल अभिव्यक्ति का माध्यम भी है। हिंदी में अपनापन है और यह पूरे देश को एक सूत्र में बांधने वाली भाषा है। बिना हिंदी के भारतवर्ष की कल्पना अधूरी है। यह सम्पर्क भाषा होने के साथ-साथ हमारी सांस्कृतिक अस्मिता का भी प्रतीक है।"
प्रतियोगिताओं का आयोजन
हिंदी दिवस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न वर्गों के लिए प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया—
- शिशु वर्ग (द्वितीय से पंचम कक्षा): सुलेख प्रतियोगिता
- बाल वर्ग (षष्ठ से अष्टम कक्षा): प्रश्नमंच प्रतियोगिता
- किशोर वर्ग (नवम-दशम कक्षा): "वर्तमान परिदृश्य में हिंदी दिवस की प्रासंगिकता" विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता
प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और हिंदी की महत्ता पर अपने विचारों से सभी को प्रभावित किया।
प्रतिभागियों की उल्लेखनीय प्रस्तुति
इस अवसर पर सूरज कुमार, दीपक कुमार, शौर्य कुमार, ऋचा रंजन, नैना कुमारी, काजल कुमारी, तमन्ना खातून, अमन कुमार, शैल्वी श्रीवास्तव, अन्नु कुमारी, चांदनी कुमारी सहित अन्य प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रस्तुति दी। उनकी प्रस्तुतियों ने दर्शकों को हिंदी की प्रासंगिकता पर सोचने के लिए विवश कर दिया।
विशेष उपस्थिति और सम्मान
कार्यक्रम में अमृता सिन्हा, काजल कुमारी, ज्योति कुमारी, डॉ. प्रज्ञान, गुंजा सिंह, राकेश रोशन, आर्यन कुमार, रचना कुमारी, धर्मेंद्र कुमार सुधांशु सहित अनेक शिक्षकों और विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का समापन शांति मंत्र के साथ किया गया।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com