Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

शहर से गाॅंव

शहर से गाॅंव ( भोजपुरी )

शहर में कहर बा ,
गाॅंव में बाटे छाॅंव रे ।
शहर भागे गाॅंव ,
कहाॅं मिली ठाॅंव रे ।।
शहर भागे गाॅंव ओरी ,
शहरे भागे ग्रामीण ।
गाॅंव छोड़ शहर जाईं ,
मेट जाई सब दुर्दिन ।।
गाॅंव ना रही गाॅंव ,
कहाॅं से मिली छाॅंव रे ।
घर बाहर घामे मिली ,
सेहत लाग जाई दाॅंव रे ।।
शहर में घनी आबादी ,
प्रेम बंधुत्व से बड़ा दूर ।
कुछ दिन बन लीं शहरी ,
मिजाज हो जाई चूर ।।
वापस लौट गाॅंव ना मिली ,
शहर में ना मिलल ठाॅंव रे ।
अबहूॅं से चेत जा ना त ,
अब कवन खेलब दाॅंव रे ।।
गाॅंव मेटी आ पेड़ कटी ,
पेड़ लागी कहाॅं घर में ?
स्वच्छ हवा ला पेड़ जरूरी ,
अब पेड़ कहाॅं सर में ?
रेत जस जमीं लहलह करी ,
घाम रूपी चली नाव रे ।
बेमारी तबहूॅं जबरन जकरी ,
गिर ना जा सकी बाॅंव रे ।।
लागी आक्सीजन कंपनी ,
आक्सीजन लगाईं नाक में ।
विदेश से आई चाउर गेहूॅं ,
जीवन मिल जाई खाक में ।।
घर से निकलीं घामा मिली ,
छाला पड़िहें पाॅंव रे ।
पेट मरोड़ पीडा होईहें ,
दिनभर बीती ऑंव रे ।।


पूर्णतः मौलिक एवं
अप्रकाशित रचना
अरुण दिव्यांश
छपरा ( सारण )बिहार ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ