भारतीय जन महासभा ने मनाई क्रांतिकारी मदन लाल ढींगरा की जयंती

पटना, 18 सितम्बर 2025।
भारतीय जन महासभा के अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने आज क्रांतिकारी मदन लाल ढींगरा की जयंती अपने आवास पर श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ढींगरा ने लंदन की धरती पर कर्जन वायली का वध कर देशहित के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। उनकी इस घटना से सारा लंदन कांप उठा था और अंग्रेजी साम्राज्य की नींव हिल गई थी।
श्री पोद्दार ने बताया कि उस समय एक अंग्रेजी समाचार पत्र के विशेष अंक में लिखा गया था कि “हिंदुस्तानियों ने अंग्रेजों की धरती पर अंग्रेजों के विरुद्ध युद्ध आरंभ कर दिया है।”
कार्यक्रम में श्री पोद्दार के साथ जमशेदपुर से विजय कुमार गोयल, मुरारी लाल अग्रवाल, रवि शंकर झा, अजीत सिंह, निशा वाणी एवं मधु सिन्हा उपस्थित थे।

ढींगरा जयंती का आयोजन देश के कई अन्य शहरों में भी किया गया, जिनमें पुणे, नई दिल्ली, रतलाम, कोलकाता, जयपुर, मेरठ, रांची और बरगढ़ प्रमुख हैं। इन आयोजनों में मिश्रीलाल विश्वकर्मा, चंपालाल सुथार, दीप शेखर सिंहल, कैलाश चंद्र जांगिड़, सचेंद्र देव गौतम, सुखेन मुखोपाध्याय, दुर्गा मुखोपाध्याय, मेघाश्री मुखोपाध्याय, ओम प्रकाश अग्रवाल, लक्ष्मी गुंसाईं, नवीन कुमार, अंतर्यामी पांडा, गौरव शर्मा, अनीता यादव, मधु परिहार एवं अनीता झालीवाल ने हिस्सा लिया।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com