मौरिशस के पूर्व शिक्षा मंत्री एक दिवसीय यात्रा पर पटना पहुँचे

- सर शिव सागर रामगुलाम तथा महात्मा गांधी की प्रतिमाओं पर किया माल्यार्पण, मैत्री संघ ने किया भव्य स्वागत
पटना, १२ सितम्बर। यूनेस्को के निदेशक रहे मौरिशस के पूर्व शिक्षा मंत्री अरमुगम परशुरामन ने भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा मौरीशस के राष्ट्रपिता सर शिव सागर राम ग़ुलाम को विश्व के दो महान नेताओं के रूप में स्मरण किया। शुक्रवार को उन्होंने दोनों ही महान नेताओं की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि दी। पटना पहुँचने पर भारत मौरिशस मैत्री-संघ की ओर से श्री परशुरामन का भव्य स्वागत किया गया।
अपने स्वागत संबोधन में संघ के अध्यक्ष और सुप्रसिद्ध साहित्यकार डा अनिल सुलभ ने कहा कि श्री परशुरामन, अनिरुद्ध जगन्नाथ की मंत्री-परिषद में लगातार १३ वर्षों तक शिक्षामंत्री के रूप में तथा १२ वर्षों तक यूनेस्को के निदेशक (शिक्षा) के रूप में अपनी सेवाओं के लिए मौरिशस ही नहीं पूरी दुनिया में सम्मनित रहे हैं और अभी ग्लोबल रैनबो फ़ाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष के रूप में विकलांगों के पुनर्वास और उनके आर्थिक-सामाजिक उन्नयन के लिए पूरी दुनिया में कार्य कर रहे हैं।
अपने उद्गार में श्री पराशुरामन ने मैत्री-संघ से आग्रह किया कि वे विकलांगों के पुनर्वास के लिए एक व्यापक योजना बनाएँ, जिसके क्रियान्वयन में उनका पूरा सहयोग रहेगा। विकलांगता के क्षेत्र में प्रशिक्षण-कार्यक्रमों तथा विकलांगों को वित्तीय-सहायता में भी वे योगदान करेंगे।
इस अवसर पर, पटना के पूर्व उपमहापौर विनय कुमार 'पप्पू', लेखिका विभारानी श्रीवास्तव, प्रवीर कुमार पंकज, डा मनोज गोवर्द्धनपुरी,इन्दुभूषण सहाय, अधिवक्ता अहसास मणिकान्त, प्रो मुकेश कुमार ओझा, कृष्णरंजन सिंह तथा शशि भूषण कुमार समेत बड़ी संख्या में संघ के अधिकारी और सवयं सेवक उपस्थित थे। श्री परशुरामन ने बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन में विद्यार्थियों की काव्य-प्रतियोगिता का उद्घाटन तथा इंडियन इंस्टिच्युट ऑफ हेल्थ एडुकेशन ऐंड रिसर्च में अपना व्याख्यान दिया। उन्होंने पटना साहिब गुरुद्वारा में भी मत्था टेका तथा प्रसाद ग्रहण किया। उन्हें ग्रंथी-साहेब ने 'सिरोपा' देकर सम्मनित किया और आशीष प्रदान किए। गुरुद्वारा-प्रबंधक समिति की ओर से सरदार परवींदर सिंह तथा उनके सहयोगियों ने श्री परशुरामन तथा डा सुलभ समेत संघ के अधिकारियों का स्वागत किया।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com