Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

हिन्दी-पखवारा के १२वें दिन साहित्य सम्मेलनमें आयोजित हुई काव्य-पाठ प्रतियोगिता

हिन्दी-पखवारा के १२वें दिन साहित्य सम्मेलनमें आयोजित हुई काव्य-पाठ प्रतियोगिता

  • मौरिशस के पूर्व मंत्री ने किया उद्घाटन, सुंदर-सुंदर रचनाओं से छात्र-छात्राओं ने श्रोताओं का दिल जीता
पटना, १२ सितम्बर। बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन द्वारा आयोजित हिन्दी पखवारा एवं पुस्तक चौदस मेला के १२वें दिन शुक्रवार को विद्यार्थियों के लिए 'काव्य-पाठ-प्रतियोगिता' का आयोजन किया गया। सभी छात्र-छात्राओं ने सुंदर-सुंदर और सुगठित कविताओं के प्रभावशाली पाठ से श्रोताओं के दिल जीत लिए। अपनी कलात्मक प्रस्तुति से उन्होंने निर्णायकों को भी सकते में डाल दिया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मौरीशस के पूर्व शिक्षामंत्री और यूनेस्को के निदेशक अरमुगम परशुरामन ने किया। अपने उद्घाटन वक्तव्य में श्री परशुरामन ने भारत और मौरीशस के आत्मीय प्रगाढ़ता की विशेष चर्चा की तथा हिन्दी को विश्व-व्यापी बनाने में अपने सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वे यूनेस्को में १२ वर्षों तक निदेशक रहे और इस अंतर्राष्ट्रीय संगठन का उपयोग हिन्दी के विकास में किया जा सकता है। उन्होंने इसके लिए सम्मेलन के अध्यक्ष डा अनिल सुआलभ से एक बड़ी योजना बनाने का आग्रह किया।
आरंभ में सम्मेलन अध्यक्ष डा अनिल सुलभ ने श्री परशुरामन के अत्यंत लोक-कल्याणकारी व्यक्तित्व का परिचय दिया तथा सम्मेलन की ओर से अंग-वस्त्रम प्रदान कर अभिनन्दन किया। प्रतियोगिता में, शिवम् कौंवेंट, डॉन बास्को ऐकेडमी, बाल्डबिन स्कूल, बोरिंग केनाल रोड, महिला महा विद्यालय, विक्रम सहित अनेक विद्यालयों के तीन दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागिता दी ।इस अवसर पर प्रतियोगिता के निर्णायक-मंडल के सदस्यों, डा मधु वर्मा, किरण सिंह, आराधना प्रसाद, अशोक कुमार, प्रो एस एन आर्या, तथा कृष्ण रंजन सिंह सहित, डा करुणा पीटर, डा मुकेश कुमार ओझा, डा मनोज गोवर्द्धनपुरी, शशि भूषण कुमार, विभारानी श्रीवास्तव एवं विभिन्न विद्यालयों की शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं अभिभावक उपस्थित थे।कल १३ सितम्बर को विद्यार्थियों के लिए 'कथा-लेखन प्रतियोहिता' आयोजित होगी।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ