बापू टावर के आउटरीच कार्यक्रम के तहत बी.डी.कॉलेज में व्याख्यान का हुआ आयोजन

पटना, 25 सितंबर, 2025ः- बापू टावर के आउटरीच कार्यक्रम के तहत शहर के बी.डी.कॉलेज, मीठापुर में श्महात्मा गांधी का छात्र जीवनश् विषय पर आयोजित व्याख्यान का उद्घाटन बी.ड़ी. कॉलेज की प्राचार्या रत्ना अमृत द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में बापू टावर के उप-निदेशक ललित कुमार सिंह ने छात्रों को बापू टावर की परिकल्पना और संस्थान की आगामी योजनाओं के बारे में जानकारी साझा की।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जगजीवन राम शोध संस्थान के पूर्व निदेशक नरेंद्र पाठक द्वारा छात्र छात्राओं के बीच संबंधित विषय पर व्याख्यान दिया गया। उन्होंने महात्मा गांधी के छात्र जीवन के बारे में विस्तार से छात्र-छात्राओं को बताया। पाठक ने लंदन में पढ़ाई के दौरान, अफ्रीका प्रवास और बाद के स्वतंत्रता आंदोलन के क्रमिक इतिहास को छात्रों के सामने रखा। उन्होंने स्पष्टता से इस बात को रेखांकित किया कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती और गांधी आजीवन विद्यार्थी बने रहे। उन्होंने महात्मा गांधी की किताब श्सत्य के साथ मेरे प्रयोगश् और लुई फिशर की लिखीं श्गांधी की जीवनीश् पढ़ने की सलाह छात्रों को दी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बी.डी.कॉलेज मीठापुर की प्राचार्या रत्ना अमृत ने छात्र छात्राओं को महात्मा गांधी के जीवन से प्रेरणा ग्रहण करने की बात कही। इस अवसर पर बापू टावर के निदेशक विनय कुमार ने महात्मा गांधी के जीवन और उनके आदर्शों से बड़े रोचक अंदाज में छात्रों को प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन बी.डी.कॉलेज के प्राध्यापक विशाल विजय ने जबकि धन्यवाद ज्ञापन बी.डी.कॉलेज के ही प्राध्यापक नीतू तिवारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर बापू टावर के पदाधिकारियों कर्मचारियों के साथ ही बड़ी संख्या में कॉलेज के शिक्षक व छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com