Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

बिहार विज़न 2030 : दो ट्रिलियन अर्थव्यवस्था की ओर : एक अनुसंधान आधारित रोडमैप जारी

बिहार विज़न 2030 : दो ट्रिलियन अर्थव्यवस्था की ओर : एक अनुसंधान आधारित रोडमैप जारी 

(Bihar Vision 2030: Roadmap to a Two-Trillion Economy – Issuance of A Research-Based Blueprint)

अनुसंधानक सह प्रस्तुतकर्ता : मानसपुत्र संजय कुमार झा
(सामाजिक वैज्ञानिक, चार्टर्ड अकाउंटेंट एवं गरीबी अर्थशास्त्री )


पटना, सितम्बर 2025
आज जगत ट्रेड सेंटर फ्रेजर रोड के एनजीओ हेल्पलाइन ( सूचना - शक्ति ) हेल्पलाइन के सभागार में एक प्रेस चर्चा आयोजित की गई जिसमें मुख्य रूप से एनजीओ हेल्पलाइन के संस्थापक निदेशक मानसपुत्र संजय कुमार झा ने बिहार की इकोनॉमी को एक ट्रिलियन से लेकर दो ट्रिलियन बनाने के लिए विस्तृत नीति रणनीति पेश की !


मानसपुत्र झा ने कहा कि बिहार की ऐतिहासिक धरोहर और ज्ञान परंपरा आज नई आर्थिक दिशा की तलाश में खड़ी है। “बिहार विज़न 2030” शीर्षक से प्रस्तुत यह अनुसंधान-आधारित रोडमैप राज्य को 10 लाख करोड़ ( 1 ट्रिलियन ) की वर्तमान अर्थव्यवस्था से 2 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी की ओर ले जाने का ठोस खाका प्रस्तुत करता है।


उन्होंने कहा कि इस विज़न डॉक्यूमेंट में न केवल बिहार की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और वर्तमान चुनौतियों का विश्लेषण किया गया है, बल्कि 500 इनोवेटिव और सस्टेनेबल प्रोजेक्ट्स की विस्तृत सूची भी दी गई है जो अगले पाँच वर्षों (2025–2030) में बिहार की अर्थव्यवस्था को नई ऊँचाई पर ले जा सकते हैं।


इसमें मुख्य बिंदु के रूप में 1. बिहार की ऐतिहासिक भूमिका – कृषि, ज्ञान और सांस्कृतिक केंद्र से लेकर वर्तमान चुनौतियों तक। 2. आर्थिक परिदृश्य – GSDP, रोजगार, प्रवास, मानव विकास सूचकांक और वित्तीय स्थिति का गहन विश्लेषण। 3. अनदेखे सेक्टर – शिक्षा को आर्थिक सेक्टर के रूप में विकसित करना, स्वास्थ्य एवं मेडिकल हब, पर्यटन और जल-संसाधन आधारित अर्थव्यवस्था। 4. नवाचार-आधारित प्रोजेक्ट्स –कृषि 2.0 (AI, ड्रोन और FPO आधारित वैल्यू चेन) , ग्रीन एनर्जी बिहार (सौर, बायोमास, माइक्रो हाइड्रो) , बिहार हब्स – IT, BPO और स्टार्टअप ज़ोन , ग्लोबल बिहार यूनिवर्सिटी नेटवर्क , मेडिकल सिटी और स्वास्थ्य पर्यटन
बौद्ध-हिंदू-इस्लामिक टूरिज्म सर्किट , MSME क्लस्टर एवं ग्रामीण इंडस्ट्रियल पार्क आदि प्रमुख हैं !


मानसपुत्र झा ने वित्तीय रणनीति के लिए PPP मॉडल, ग्रीन बॉन्ड, CSR, डायस्पोरा निवेश, अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों का सहयोग तथा Bihar Sovereign Wealth Fund की परिकल्पना आदि पर जोड़ दिया है !
सेक्टरवार प्रोजेक्ट्स (2025–30) के लिए कृषि, उद्योग, शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत संरचना, डिजिटल इकोनॉमी, पर्यटन, ऊर्जा, महिला व युवा उद्यमिता, तथा बिहार-नेपाल-भूटान सीमा विकास जैसे 10 सेक्टरों में कुल 500 विशेष प्रोजेक्ट्स दिए हैं !


उन्होंने कहा कि संस्थागत ढाँचा के लिए Bihar Vision 2030 Board की स्थापना , जिला स्तर पर Innovation & Growth Council , डिजिटल मॉनिटरिंग हेतु Bihar 2030 Dashboard उपयोग सुनिश्चित करना होगा ! अंतरराष्ट्रीय तुलना और केस स्टडी के लिए हरियाणा, गुजरात, केरल, वियतनाम और बांग्लादेश के मॉडल से सीख पर बल दिया गया है !
सहभागिता का दृष्टिकोण से 1 लाख युवाओं से परामर्श, महिला SHG से स्टार्टअप तक, NGO, निजी क्षेत्र और नागरिक भागीदारी के लिए जोड़ दिया गया है ! 2047 तक की दीर्घकालीन दृष्टि से कार्बन-न्यूट्रल बिहार, ग्लोबल हब और बिहार @ 100 परी योजनाओं का इन्नोवेटिव एवं सस्टेनेबल योजनाओं परियोजनाओं का निर्माण किया गया है !


अंत में मानसपुत्र संजय कुमार झा ने कहा कि “बिहार विज़न 2030 केवल आर्थिक विकास का दस्तावेज़ नहीं, बल्कि एक जनभागीदारी आधारित मिशन है। यदि राज्य सरकार, उद्योग, नागरिक समाज और प्रवासी बिहारी मिलकर इसे लागू करें, तो 2030 तक बिहार न केवल दो ट्रिलियन इकोनॉमी बनेगा, बल्कि भारत @2047 में भी सबसे बड़ा योगदान देने वाला राज्य होगा।” यह रोडमैप बिहार को गरीबी और प्रवास से निकालकर समृद्धि, आत्मनिर्भरता और वैश्विक प्रतिस्पर्धा की ओर ले जाने की क्षमता रखता है। राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय निवेशकों, नीति-निर्माताओं और नागरिक समाज से अपील है कि इस विज़न में सक्रिय सहयोग दें और बिहार के उज्ज्वल भविष्य की ओर कदम बढ़ाएँ।


इस अवसर पर एडवोकेट संतोष कुमार झा , सीए अम्बर सिंहा , सीए प्रमोद कुमार , सीएमए अमीनुद्दीन , मनीषा कुमारी , अनवरा अली , सोनू कुमार पटेल , अमृत राज , लालू सिंह आदि उपस्थित थे !

🖋 मानसपुत्र संजय कुमार झा @ 9679472555 , 9431003698
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ