आदिवासी जन नायक स्वर्गीय शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की मांग – अमरदीप मिंज

छत्तीसगढ़ संवाददाता रमेश कुमार की खबर
बलरामपुर (छत्तीसगढ़)। अनुसूचित जनजाति मोर्चा बलरामपुर (रामानुजगंज) जिला के जिला महामंत्री अमरदीप मिंज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर आदिवासी जन नायक, दिशोम गुरु स्वर्गीय शिबू सोरेन को भारत रत्न सम्मान से विभूषित करने की मांग की है।
अमरदीप मिंज ने अपने पत्र में कहा कि स्वर्गीय शिबू सोरेन सादगी और संघर्ष के प्रतीक थे, जिन्होंने अलग झारखंड राज्य के निर्माण में अहम भूमिका निभाई। उनका पूरा जीवन जल, जंगल और जमीन की लड़ाई के लिए समर्पित रहा। उन्होंने आदिवासी समुदाय के अधिकारों और विकास के लिए निरंतर संघर्ष किया, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के प्रसार में योगदान दिया और आदिवासी समाज को जागरूक एवं सशक्त बनाने का काम किया।
मिंज ने कहा कि अब तक भारत रत्न प्राप्त 53 हस्तियों में से कोई भी आदिवासी समाज से नहीं है, ऐसे में शिबू सोरेन को भारत रत्न से सम्मानित करना न केवल उनके संघर्ष को सच्ची श्रद्धांजलि होगी बल्कि देश के लगभग 8.6% आदिवासी आबादी को गौरव का अनुभव होगा। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि केंद्रीय कोयला मंत्री के रूप में शिबू सोरेन ने कोयला उद्योग के लिए नीतियां बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।
पत्र में उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि आगामी 15 अगस्त 2025 को स्वर्गीय शिबू सोरेन को भारत रत्न सम्मान से सम्मानित किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने इस मांग पत्र की प्रति महामहिम राष्ट्रपति, सभी राज्यों के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, सांसद, मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और जिलाधिकारियों को भी अग्रसारित किया है, ताकि इस दिशा में आवश्यक कदम उठाए जा सकें।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com