“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण

पटना। मेरा युवा भारत एवं प्रेम यूथ फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में “एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम के अंतर्गत राजधानी पटना स्थित युवा आवास परिसर में पौधारोपण किया गया।
इस अवसर पर फाउंडेशन के मुख्य स्वयंसेवक दिलीप कुमार ने कहा कि धरती की हरियाली में ही जीवन की खुशहाली निहित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सपनों का भारत बनाने में फाउंडेशन के स्वयंसेवक तन-मन से जुटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि गंगा किनारे बसे गांवों में सघन पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा। पर्यावरण से छेड़छाड़ को मानव सभ्यता के लिए खतरे की घंटी बताते हुए उन्होंने सभी से जीवन में अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आह्वान किया।
वहीं स्वयंसेवक गोपी ने जानकारी दी कि फाउंडेशन के पास आम, अमरूद, जामुन और लीची जैसे फलदार पेड़ उपलब्ध हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि यदि किसान मनरेगा योजना के तहत पौधारोपण करते हैं, तो उन्हें आर्थिक सहायता के साथ एक चापाकल की सुविधा भी दी जाएगी।
पौधारोपण कार्यक्रम में दर्जनों स्वयंसेवक मौजूद रहे और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com