पटना में ‘दिव्य कला मेला’ का भव्य आयोजन: दिव्यांग कारीगरों और उद्यमियों की कला एवं आत्मनिर्भरता का अनूठा मंच

पटना। 23 अगस्त 2025 से 31 अगस्त 2025 तक पटना का ऐतिहासिक गाँधी मैदान दिव्यांग कारीगरों और उद्यमियों की कला, हुनर और आत्मनिर्भरता का गवाह बनेगा। भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अधीन दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (DEPwD) और इसकी शीर्ष संस्था नेशनल दिव्यांगजन वित्त एवं विकास निगम (NDFDC) द्वारा आयोजित इस मेले का मकसद दिव्यांगजन के कौशल को बढ़ावा देना और उनके आर्थिक सशक्तिकरण को गति देना है।
श्रृंखला का 26वाँ आयोजन
यह आयोजन वर्ष 2022 में शुरू हुई श्रृंखला का 26वाँ संस्करण है। इससे पहले दिल्ली, मुंबई, भोपाल, गुवाहाटी, इंदौर, जयपुर, वाराणसी, हैदराबाद, चेन्नई, पटना, सूरत, रांची, पुणे, जम्मू और उदयपुर सहित देश के कई शहरों में यह मेला सफलतापूर्वक संपन्न हो चुका है। इस बार बिहार की राजधानी पटना इस राष्ट्रीय आयोजन की मेज़बानी कर रहा है।
प्रतिभागिता और प्रदर्शनी
इस मेले में करीब 100 दिव्यांग कारीगर, कलाकार और उद्यमी भाग ले रहे हैं।
20 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों से प्रतिनिधित्व होगा।
कुल 75 स्टॉल लगाए जाएंगे।
विभिन्न सरकारी संस्थानों और गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) के स्टॉल भी आकर्षण का केंद्र होंगे।
प्रदर्शित उत्पाद
मेले में आगंतुकों को घर सजावट एवं जीवनशैली उत्पाद, हथकरघा और वस्त्र, पर्यावरण–अनुकूल सामग्री, पैकबंद खाद्य उत्पाद, आभूषण, खिलौने, उपहार सामग्री और हस्तनिर्मित बैग जैसी विविध वस्तुएँ देखने और खरीदने का अवसर मिलेगा।
लोकल को वोकल बनाने का प्रयास
“दिव्य कला मेला” का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “लोकल के लिए वोकल” अभियान को बल देना है। यह मंच दिव्यांग कारीगरों के अदम्य साहस और मेहनत से बने उत्पादों को सीधे उपभोक्ताओं तक पहुँचाता है।
सांस्कृतिक और विशेष आकर्षण
मेला प्रतिदिन सुबह 11:00 बजे से रात 9:00 बजे तक खुला रहेगा।
प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जिनमें दिव्यांग कलाकार अपनी प्रस्तुतियाँ देंगे।
देश के विभिन्न व्यंजनों का स्वाद भी आगंतुकों को मिलेगा।
31 अगस्त को समापन दिवस पर विशेष प्रस्तुति “दिव्य कला शक्ति” का आयोजन होगा।
विशेष आयोजन
रोजगार मेला: दिव्यांगजनों के लिए प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।
सहायक उपकरण पंजीकरण: एलिमको (ALIMCO) के स्टॉल पर दिव्यांगजन उपकरणों के लिए पंजीकरण करा सकेंगे।
सूचना एवं नवाचार प्रदर्शनी: दिव्यांग सशक्तिकरण से जुड़ी नवीन योजनाएँ और उपकरण प्रदर्शित होंगे।
विशेष खेल प्रतियोगिताएँ: दृष्टिबाधित क्रिकेट समेत अन्य खेल गतिविधियों का आयोजन होगा।
उद्घाटन समारोह
23 अगस्त 2025 को शाम 6:00 बजे मेले का भव्य उद्घाटन होगा। इसमें बिहार के माननीय राज्यपाल और भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। साथ ही कई अन्य गणमान्य हस्तियों की भी उपस्थिति रहेगी।
विभाग की दृष्टि
DEPwD का लक्ष्य इस पहल को देशभर में विस्तार देना है, ताकि दिव्यांगजन के हुनर को मान्यता मिले और उन्हें आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिल सके। यह मेला न केवल आर्थिक अवसर प्रदान करता है, बल्कि सामाजिक चेतना और समावेशी विकास का भी प्रतीक है।
👉 पटना वासियों के लिए यह मेला एक ऐसा अवसर है, जहाँ वे दिव्यांग कलाकारों के साहस और प्रतिभा को करीब से देख सकेंगे, उनके बनाए अद्भुत उत्पाद खरीदकर उन्हें समर्थन दे सकेंगे और “आत्मनिर्भर भारत” के सपने को साकार करने में सहभागी बन सकेंगे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com