पटना में ‘नमस्ते योजना’ पर विशेष स्वच्छता कार्यक्रम, केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार बने मुख्य अतिथि

पटना, 23 अगस्त 2025।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय मशीनीकृत स्वच्छता इकोसिस्टम कार्य योजना – नमस्ते पर केंद्रित एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन आज श्रीकृष्ण स्मारक भवन, गांधी मैदान रोड, कारगिल चौक, पटना में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय) उपस्थित रहे और उन्होंने स्वच्छता कार्यकर्ताओं का सम्मान किया।

कार्यक्रम की मुख्य झलकियाँ
- सीवर एवं सेप्टिक टैंक श्रमिकों को पीपीई किट और आयुष्मान कार्ड का वितरण
- नगर आयुक्त पटना को सुरक्षा किट का वितरण
- कचरा बीनने वालों को पीपीई किट का वितरण
नमस्ते योजना पर केंद्रित फैशन शो का आयोजन, जिसमें पीपीई किट्स की महत्ता और उपयोगिता को आकर्षक परिधानों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर सांकेतिक रूप से 25 पीपीई किट्स सीवर एवं सेप्टिक टैंक श्रमिकों को, 25 पीपीई किट्स कचरा बीनने वालों को तथा 25 आयुष्मान कार्ड सीवर श्रमिकों को वितरित किए गए। दर्शकों ने फैशन शो और वितरण कार्यक्रम को खूब सराहा।
राष्ट्रीय स्तर पर प्रगति
अब तक पूरे देश में 89,960 सीवर और सेप्टिक टैंक श्रमिकों की प्रोफाइलिंग की जा चुकी है। इनमें से 45,871 को पीपीई किट, 354 को सुरक्षा उपकरण और कई लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए हैं।
पटना में 604 और बिहार में 3,529 श्रमिकों की प्रोफाइलिंग की जा चुकी है, जिन्हें क्रमशः सुरक्षा सामग्री और स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रदान की जा रही हैं।
मंत्री का संदेश
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने कहा—
“यह केवल एक सरकारी योजना नहीं है, बल्कि समाज के सबसे मेहनतकश और वंचित वर्गों के जीवन में वास्तविक बदलाव लाने का संकल्प है। हमारा उद्देश्य स्वच्छता कार्यों में लगे श्रमिकों को सुरक्षित, गरिमापूर्ण और स्थायी आजीविका उपलब्ध कराना है।”
इस अवसर पर बड़ी संख्या में मीडिया प्रतिनिधि, सामाजिक संगठन और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे और इस सामाजिक परिवर्तन के अभियान का हिस्सा बने।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com