राजकीय पॉलिटेक्निक सिवान में पाँच दिवसीय मोबाइल एप्लीकेशन हैंड्स-ऑन वर्कशॉप का आयोजन.jpg)
.jpg)
राजकीय पॉलिटेक्निक सिवान में पाँच दिवसीय हैंड्स-ऑन मोबाइल एप्लीकेशन वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप का उद्देश्य डिप्लोमा स्तर के विद्यार्थियों को मोबाइल एप्लीकेशन बनाने की व्यावहारिक जानकारी देना था। पाँच दिनों तक चलने वाली इस कार्यशाला में विद्यार्थियों को ब्लॉक लेवल लॉजिकल कोडिंग, यूआई/यूएक्स डिजाइनिंग, इनोवेशन एवं क्रिएटिविटी, प्रॉब्लम-सॉल्विंग स्किल्स तथा रियल-वर्ल्ड डिप्लॉयमेंट की बुनियादी अवधारणाओं से अवगत कराया गया। इसके साथ ही छात्रों को ऐसे प्रोजेक्ट बनाने के लिए प्रेरित किया गया जो उनके पोर्टफोलियो में शामिल किए जा सकें और उद्योग की मांग के अनुरूप हों।
राजकीय पॉलिटेक्निक सिवान के प्राचार्य ने इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए कहा:
“आज की बदलती तकनीकी दुनिया में मोबाइल एप्लीकेशन डेवलपमेंट एक अत्यंत आवश्यक कौशल है। यह कार्यशाला छात्रों को न केवल प्रैक्टिकल स्किल्स प्रदान करेगी बल्कि उन्हें भविष्य के उद्योग जगत की चुनौतियों के लिए भी तैयार करेगी। हमारा लक्ष्य है कि हमारे छात्र केवल ज्ञान तक सीमित न रहें, बल्कि उसे वास्तविक जीवन की समस्याओं को हल करने में भी प्रयोग करें।”
कार्यक्रम में 150 से अधिक विद्यार्थी सक्रिय रूप से शामिल हुए और उन्होंने नए तकनीकी कौशल सीखने में गहरी रुचि दिखाई।
इस वर्कशॉप ने विद्यार्थियों में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया तथा उन्हें तकनीकी नवाचार की ओर प्रेरित किया।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com