राष्ट्रीय खेल दिवस पर पटना जीपीओ में खेल प्रतियोगिता का आयोजन

पटना, 29 अगस्त 2025ः राष्ट्रीय खेल दिवस (National Sports Day) के अवसर पर पटना जीपीओ परिसर में एक भव्य खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य डाकपाल, पटना जीपीओ श्री राजदेव प्रसाद द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में पटना जीपीओ, पटना साहिब प्रभाग एवं मंडलीय कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और खेल भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस अवसर पर 50 मीटर रिले दौड़, लेमन स्पून दौड़, गोला फेंक तथा टग ऑफ वार जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
प्रतिभागियों ने उत्साह और जोश के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लिया, जिससे पूरा वातावरण खेल भावना और उमंग से सराबोर हो गया। इस आयोजन का संचालन पटना जीपीओ में डाक सहायक पद पर कार्यरत अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी श्री उपेंद्र कुमार द्वारा किया गया। उनके नेतृत्व और प्रोत्साहन ने कार्यक्रम को और भी प्रेरणादायक बना दिया।
राष्ट्रीय खेल दिवस हर वर्ष 29 अगस्त को भारत के महान हॉकी खिलाड़ी व "हॉकी के जादूगर" पद्मभूषण मेजर ध्यानचंद जी की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। इस दिवस का उद्देश्य नागरिकों में खेल और शारीरिक गतिविधियों के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा फिटनेस को जीवन का अभिन्न अंग बनाना है।
इस अवसर पर डाक विभाग ने भी फिट इंडिया मूवमेंट के विज़न को आगे बढ़ाते हुए खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया, ताकि कर्मचारियों में टीम भावना, अनुशासन, स्वस्थ जीवनशैली और आपसी सहयोग की भावना को मजबूत किया जा सके।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें|
हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें
https://www.youtube.com/divyarashminews
#Divya Rashmi News,
#दिव्य रश्मि न्यूज़
https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com