Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

भारत छोड़ो आंदोलन,लोहित स्वर्ण प्रभात

(भारत छोड़ो आंदोलन की 83 वीं वर्षगांठ पर कुछ पंक्तियां सादर निवेदित हैं,__)

भारत छोड़ो आंदोलन,लोहित स्वर्ण प्रभात

,*********************************
हर कदम अग्र ऊर्जस्वित,
ध्येय फिरंगी शासन अंत ।
परिचय अदम्य साहस शौर्य,
रणनीतिक चातुर्य अत्यंत ।
बापू पुनीत पावन सानिध्य,
रज रज दर्श स्वतंत्रता प्रताप ।
भारत छोड़ो आंदोलन,लोहित स्वर्ण प्रभात ।।


आठ अगस्त सन् बयालीस,
अद्भुत अनुपम विशेष ।
वृहत रूप आजादी संघर्ष,
अंतःकरण राष्ट्र प्रेम अधिशेष ।
गांधी आंधी प्रचंड वेग सर्वत्र,
लक्ष्य मुक्ति परतंत्रता संताप ।
भारत छोड़ो आंदोलन,लोहित स्वर्ण प्रभात ।।


गांव गली नगर डगर,
स्वाधीनता उत्साह उमंग ।
बच्चे बुढ़े जवान सभी,
उत्सर्ग हेतु मस्त मलंग ।
धरा गगन करो मरो उद्घोष,
पटेल नेहरू सुभाष छवि विक्रांत ।
भारत छोड़ो आंदोलन,लोहित स्वर्ण प्रभात ।।


सहन वहन लाठी गोली,
पर अडिग आजादी अभिलाष ।
अप्रतिम योगदान नारी शक्ति,
अरुणा सरोजिनी अग्नि भाष ।
स्वप्न लाल किले पर तिरंगा,
खादी सत्य अहिंसा प्रेरणा प्रपात ।
भारत छोड़ो आंदोलन,लोहित स्वर्ण प्रभात ।।
कुमार महेंद्र
(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ