निक्की हत्याकांड के दृष्टिगत चलेगा दहेज विरोधी जागरूकता अभियान

दादरी। पूरे समाज को झकझोर देने वाले निक्की हत्याकांड के दृष्टिगत यहां पर सर्व समाज के लोगों की "दहेज एक अभिशाप निवारण समिति" के आवाहन पर श्री बालाजी फार्म हाउस में दहेज की भेंट चढ़ी समाज की बेटी निक्की को श्रद्धांजलि देने और इस संबंध में समाज को जागरूक करने को लेकर एक विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगठन की अध्यक्षा श्रीमती निर्मल डेढ़ा ने कहा कि हमें प्रत्येक प्रकार की संकीर्णताओं से ऊपर उठकर प्रत्येक बेटी के सम्मान के लिए विशेष अभियान चलाने की आवश्यकता है। जब तक दहेज जैसा दानव समाज में है, तब तक हम किसी भी निक्की की रक्षा नहीं कर पाएंगे।
आर्य प्रतिनिधि सभा जनपद गौतमबुद्ध नगर की ओर से सभा के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार आर्य ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि दहेज जैसी कुरीति को मिटाने के लिए कठोर कानून लाने और दहेज हत्या के मामले में 1 वर्ष के भीतर ही सभी न्यायालयों से न्याय दिलाने की व्यवस्था करनी होगी। उन्होंने कहा कि आर्य समाज संस्कार आधारित शिक्षा का समर्थक रहा है। आज के सभ्य समाज को आज पुरजोर ढंग से संस्कार आधारित शिक्षा लाने की मांग करनी होगी। तभी हम दहेज जैसी कुरीति को मिटाने और इसको लेकर मौत के घाट उतारी जा रही बेटियों की रक्षा कर पाएंगे। श्री आर्य ने कहा कि आर्य समाज दहेज को एक अभिशाप मानता है। इसी दृष्टिकोण से सारा समाज यदि दहेज लोभी लोगों को देखना आरंभ करेगा तो एक नया माहौल बनाने में सहायता मिलेगी। इसके लिए जनजागरण समय की आवश्यकता है।

इस संगठन के संस्थापक सदस्य ब्रह्मचारी आर्य सागर ने सभा का संचालन करते हुए कहा कि कथनी करनी में समानता लाना समाज के जिम्मेदार लोगों के लिए आवश्यक है । घर में यदि बहू है तो उसे भी बेटी मानना चाहिए, ऐसी सोच विकसित करनी होगी। उन्होंने कहा कि हत्या सबसे बड़ा अपराध है, हत्या के लिए उकसाना भी अपराध है।
इन दोनों के मध्य अंतर नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि बेटी को पढ़ाना बड़ा महंगा हो चुका है। उसके बाद योग्य लड़का ढूंढना भी कठिन होता जा रहा है। इतना ही नहीं, लड़कों के लिए योग्य लड़कियां खोजना भी कठिन हो रहा है। समाज में एक अजीब सी बेचैनी है। जिसमें लड़की पक्ष भी अपने आप को असुरक्षित मानता है और कहीं-कहीं लड़का पक्ष भी असुरक्षित मान रहा है। इस बेचैनी को समाप्त करना हम सबकी जिम्मेदारी है। संगठन के अध्यक्ष मास्टर मनमिंद्र भाटी ने कहा कि अब किसी और निक्की को दहेज की भेंट न चढ़ना पड़े, इसके लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिसमें सभी समाज के लोगों को सम्मिलित किया जाएगा। इस श्रद्धांजलि सभा में दहेज एक अभिशाप निवारण समिति के राष्ट्रीय सचिव महेंद्र सिंह राठी, प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज मावी सहित अनेक लोगों ने अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर अलग-अलग प्रदेशों से विभिन्न संगठनों के और समाज के गणमान्य लोग पहुंचे। जिनमें श्री दिवाकर विधूड़ी का नाम विशेष रूप से उल्लेखनीय है। इस श्रद्धांजलि सभा में निक्की के पिता भिखारी सिंह सहित उनके परिवार के सभी लोग उपस्थित रहे। निक्की के पिता ने कहा कि वह यथाशीघ्र न्याय चाहते हैं, जिससे किसी अन्य बेटी को इस प्रकार की क्रूरता का शिकार न होना पड़े। बैठक में श्रद्धांजलि देने वालों में महावीर सिंह आर्य, प्रधान विजेंद्र सिंह, विजेंद्र नागर, किशन लाल, रामप्रसाद सिंह आदि सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। जिनमें युवा वर्ग की विशेष उपस्थिति रही। इस अवसर पर सभी उपस्थित लोगों ने दहेज विरोधी अभियान चलाने पर सहमति व्यक्त की और देश व प्रदेश की सरकार से दहेज विरोधियों के विरुद्ध कठोर कानून लाने की सर्वसम्मत मांग भी रखी।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com