Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

राष्ट्रध्वज का अपमान करनेवालों पर सरकार कानूनन कार्यवाही करे !- हिन्दू जनजागृति समिति की सरकार से मांग

राष्ट्रध्वज का अपमान करनेवालों पर सरकार कानूनन कार्यवाही करे !- हिन्दू जनजागृति समिति की सरकार से मांग

वाराणसी - राष्ट्रध्वज राष्ट्र की अस्मिता है ! 15 अगस्त को राष्ट्रप्रेम एवं देशभक्त नागरिक द्वारा बडे स्वाभिमान के साथ राष्ट्रध्वज देशभर लहराये जाते हैं । मात्र उसी दिन यही राष्ट्रध्वज सडकों और नालों में फटी हुई अवस्था में पडे मिलते हैं, यह राष्ट्रीय अस्मिता की दृष्टि से खेदजनक है । इस संदर्भ न्यायालय के निर्णय तथा कानून होते हुऐ भी उनका योग्य पद्धति से पालन सरकारद्वारा किया नहीं जाता । इस संदर्भ में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से यहां के जिलाधिकारी श्री. सत्येन्द्र कुमार, वाराणसी मंडल के अपर आयुक्त श्री. राकेश कुमार गुप्ता तथा पुलिस आयुक्त श्री राजेश कुमार सिंह को ज्ञापन दिया गया । इस अवसर पर राष्ट्रीय जनसेवा संघ के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव तथा राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं न्याय परिषद महासचिव अधिवक्ता अरुण कुमार मौर्य, श्री. रवि श्रीवास्तव, श्री. रितेश गुप्ता एवं श्री. प्रमोद गुप्ता उपस्थित थे ।
राष्ट्रध्वज का यह अनादर रोकने के लिए हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा मुंबई उच्च न्यायालय में जनहित याचिका (103/2011) प्रविष्ट की गई थी । इस संबंध में सुनवाई करते हुए न्यायालय ने प्लास्टिक के राष्ट्रध्वज द्वारा होनेवाला अपमान रोकने का आदेश सरकार को दिया था । उसके अनुसार केंद्रीय और राज्य गृह विभाग तथा शिक्षा विभाग ने इससे संबंधित परिपत्रक भी निकाला था । इसके साथ ही केंद्र सरकार ने भी ‘प्लास्टिक बंदी’ का निर्णय लिया है । उसके अनुसार भी ‘प्लास्टिक के राष्ट्रध्वजों का विक्रय करना’ कानूनन अपराध है । यह ‘प्रतीक और नाम (अनुचित उपयोग की रोकथाम) अधिनियम, 1950’ तथा ‘राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971’ का उल्लंघन है । इस का उपयोग करके सरकारन राष्ट्रध्वज का होनेवाला अपमान रोकने हेतु सख्त कदम उठाने चाहिए, ऐसी मांग भी समिति की ओर से की है ।
इसमें प्लास्टिक के राष्ट्रध्वज द्वारा होनेवाला अपमान रोकने के लिए विविध माध्यमों से जनजागृति करना अभिप्रेत है (उदा. पत्रक, फलक, विज्ञापनों द्वारा उद्बोधन) हिंदू जनजागृति समिति गत 22 वर्षाें से राष्ट्रध्वज के अपमान के विरुद्ध राष्ट्रकर्तव्य के रूप में उद्बोधन कर रही है । समिति द्वारा विद्यालय-महविद्यालयों में व्याख्यान करना, प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता आयोजित करना, हस्तपत्रक वितरित करना, भित्तीपत्रक-फ्लेक्स लगाना, स्थानीय केबल वाहिनियों पर ध्वनिचक्रिकाएं (सीडी) दिखाना, सडकों पर पडे राष्ट्रध्वज एकत्रित करना, ‘सोशल मिडीया’द्वारा अभियान कार्यान्वित करना आदि उपक्रम कार्यान्वित किए जाते हैं ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ