कुमार विश्वास,हिंदी काव्य के प्रभास
हिंदी साहित्य महनीय नक्षत्र,व्यक्तित्व अंतर विद्वता स्पंदन ।
शब्द अर्थ भाव जन स्पर्शित,
प्रस्तुति अप्रतिम प्रेरणा मंडन ।
काव्य माध्य मानवता उत्थान,
जीवन ध्येय समरसता उजास ।
कुमार विश्वास,हिंदी काव्य के प्रभास ।।
रग रग सृजन ओज तरंग,
लोक हितैषी लेखन वाचन ।
युवा हृदय अभिलाष छवि,
परम सेतु प्रेम अनुशासन ।
सहज सरल संवाद संप्रेषण,
उपस्थिति संग हर्ष उमंग आस ।
कुमार विश्वास,हिंदी काव्य के प्रभास ।।
कविता अंतरंग नवरस प्रभा,
हिंदी साहित्य शुभ संभावना ।
निशा नियामक मंगल पर्याय,
प्रातः स्मरणीय हिंदी साधना ।
कलम सदैव सत्य सारथी,
मंच माध्य भारती सेवा प्रयास ।
कुमार विश्वास,हिंदी काव्य के प्रभास ।।
मृदुल मधुर अपने अपने राम,
संस्कार मर्यादा अंकुरण भोर ।
दिव्य भव्य शाब्दिक मनोरमा,
हर प्रसंग हृदय परिवर्तन ओर ।
अनंत वंदन हिंदी शीर्ष प्रतिष्ठा,
जीवन हर पल शुभ मंगल उल्लास ।
कुमार विश्वास, हिंदी काव्य के प्रभास ।।
कुमार महेंद्र
(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com