Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

धन्वंतरि शाकद्वीपीय समिति का स्थापना दिवस : परंपरा, संस्कृति और सेवा-भाव का संगम

धन्वंतरि शाकद्वीपीय समिति का स्थापना दिवस : परंपरा, संस्कृति और सेवा-भाव का संगम

पटना, 31 अगस्त 2025 (रविवार)।
धन्वंतरि शाकद्वीपीय समिति का स्थापना दिवस समारोह आज बड़े ही धूमधाम, उल्लास और गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। यह अवसर न केवल संगठन की उपलब्धियों और सामाजिक योगदान को याद करने का रहा, बल्कि अपनी समृद्ध वैदिक परंपरा और सांस्कृतिक धरोहर से पुनः जुड़ने का भी सुअवसर बना।
शुभारंभ और स्वागत

समारोह का शुभारंभ समिति के वरिष्ठजनों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं मंगलाचरण से हुआ। वातावरण भक्ति और सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण हो उठा। कार्यक्रम की मेजबानी का दायित्व समाजसेवी रणजीत कुमार मिश्र ने संभाला, जिन्होंने अपनी सरल व आत्मीय शैली से समारोह को गरिमा प्रदान की।
विचार-विमर्श और संकल्प

इस अवसर पर समिति के वरिष्ठ सदस्य एवं अतिथियों ने संगठन की स्थापना की पृष्ठभूमि, उद्देश्यों और समाजोपयोगी कार्यों पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि संगठन सदैव समाज के निर्धन एवं जरूरतमंद वर्ग के लिए शिक्षा, कौशल विकास, रोजगार सृजन तथा निर्धन कन्याओं के दहेज-मुक्त विवाह जैसे कार्यों में अग्रणी रहा है।

समाज में एकता और भाईचारे की भावना को सुदृढ़ करने की आवश्यकता पर बल देते हुए वक्ताओं ने आने वाले वर्षों के लिए नवीन संकल्पों का आह्वान भी किया।
भजन और सांस्कृतिक प्रस्तुति

समारोह के दौरान भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह को भाव-विभोर कर दिया। मंच पर प्रस्तुत विभिन्न लोक एवं पारंपरिक नृत्य-गान ने समाज की गौरवशाली संस्कृति को जीवंत कर दिया।
वरिष्ठजनों का सम्मान

समिति की परंपरा के अनुरूप उन वरिष्ठ सदस्यों को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने जीवनकाल में समाजोत्थान एवं संगठन निर्माण में उल्लेखनीय योगदान दिया है। अध्यक्ष राम कुमार मिश्र और महासचिव वीरेश प्रसाद मिश्र द्वारा “कृतज्ञता सम्मान” के रूप में अंगवस्त्र एवं स्मृति-चिह्न प्रदान किए गए। यह क्षण पूरे सभागार में गर्व और भावनाओं का अद्भुत संगम लेकर आया।
नई कार्यसमिति का गठन

समारोह का एक महत्वपूर्ण पहलू था संगठन की नई कार्यसमिति का गठन। निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार पहले तदर्थ समिति को भंग किया गया और तत्पश्चात ध्वनिमत से नई कार्यसमिति का गठन किया गया।
नई कार्यसमिति इस प्रकार निर्वाचित हुई –

  • अध्यक्ष – राम कुमार मिश्र
  • उपाध्यक्ष द्वय – सुनील कुमार मिश्र एवं उमापति मिश्र
  • महासचिव – वीरेश प्रसाद मिश्र
  • कोषाध्यक्ष – मनोज कुमार मिश्र
  • सचिव – अनुराग मिश्र (बॉबी)
  • संयुक्त सचिव – संजय कुमार मिश्र
  • अंकेक्षक द्वय – अमित कुमार एवं आनंद भारद्वाज

नवगठित समिति ने समाज के सांस्कृतिक और सामाजिक उत्थान के लिए नए जोश और उत्साह के साथ कार्य करने का संकल्प लिया।
सांस्कृतिक और पारंपरिक भोज

कार्यक्रम का समापन मध्याह्न भोजन के साथ हुआ। इस अवसर पर परोसे गए विविध प्रकार के स्वादिष्ट एवं पारंपरिक व्यंजन सभी प्रतिभागियों के लिए अविस्मरणीय स्मृति बन गए।
समारोह का महत्व

यह स्थापना दिवस केवल समिति की सक्रियता और उपलब्धियों का प्रतीक नहीं रहा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का भी स्रोत बना। इसने यह संदेश दिया कि समाज की शक्ति एकता, सेवा-भाव और सांस्कृतिक गौरव में निहित है।

🌸 जय धन्वंतरि! इति-शुभम्। 🌸

हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ