केशव विद्या मंदिर में विद्यालय स्तरीय ज्ञान विज्ञान मेला-2025 का सफल आयोजन

पटना, 20 अगस्त 2025
भगवत नगर स्थित केशव विद्या मंदिर, पटना-26 में आज विद्यालय स्तरीय ज्ञान विज्ञान मेला-2025 का भव्य आयोजन हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के शिशु एवं बाल वर्ग स्तर के लगभग 175 विद्यार्थियों ने विज्ञान, संगणक एवं गणित से जुड़े विविध विषयों पर अपने-अपने प्रयोगों और मॉडलों के माध्यम से प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि विद्यालय के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य श्री दिनेश कुमार मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि एन.आई.टी. के प्राध्यापक श्री ओम जी शुक्ला उपस्थित रहे।
अपने आशीर्वचन में श्री शुक्ला ने बच्चों को नई खोज की दिशा में सदैव प्रयासरत रहने तथा समय का सदुपयोग करने की प्रेरणा दी। वहीं, श्री मिश्रा ने "विज्ञान – वरदान या अभिशाप" विषय पर अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों से वैज्ञानिक सोच और सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ जीवन में आगे बढ़ने का आह्वान किया।

इस अवसर पर उप-प्रधानाचार्य श्री अभय कुमार लाभ ने मुख्य अतिथि का सम्मान अंगवस्त्र और पुष्प देकर किया तथा प्रधानाचार्य श्री राजेश कुमार नंदन ने विशिष्ट अतिथि का स्वागत अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर किया।
उल्लेखनीय है कि इस विद्यालय स्तरीय विज्ञान मेले में चयनित प्रतिभागी आगामी विभाग स्तरीय ज्ञान विज्ञान मेला में विद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे।
कार्यक्रम का सफल संचालन विज्ञान प्रमुख आचार्य श्री गोपाल जी झा ने किया। आयोजन में आचार्य अविनाश कुमार झा, अमरेश जी, अजीत कुमार श्रीवास्तव, नंदकिशोर जी, संजीव कुमार, श्रीमती मीतू जी एवं अन्य शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com