पटना के चांदपुर बेला में सड़क जीर्णोद्धार कार्यों का हुआ भव्य शिलान्यास समारोह
- माननीय मंत्री नितिन नवीन जी को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर किया गया सम्मानित
पटना। चांदपुर बेला, वार्ड संख्या 17 में आज एक ऐतिहासिक क्षण उस समय देखने को मिला जब बिहार सरकार के सड़क निर्माण विभाग के माननीय मंत्री श्री नितिन नवीन जी के करकमलों से क्षेत्र की कई जर्जर सड़कों के जीर्णोद्धार कार्यों का शिलान्यास किया गया।

इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों में भारी उत्साह देखने को मिला। लंबे समय से सड़क की समस्या से जूझ रहे क्षेत्रवासियों को अब राहत मिलने की उम्मीद बंधी है। शिलान्यास समारोह के दौरान वार्ड के जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं गणमान्य नागरिकों ने माननीय मंत्री श्री नितिन नवीन जी का पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट कर हृदयपूर्वक अभिनंदन किया।

समारोह को संबोधित करते हुए श्री नितिन नवीन जी ने कहा,
"सरकार का उद्देश्य केवल सड़क बनाना नहीं, बल्कि जनता के जीवन को सुगम और सुरक्षित बनाना है। हम हर वार्ड, हर गली को बेहतर कनेक्टिविटी से जोड़ने के लिए कृतसंकल्पित हैं।"
उन्होंने आश्वस्त किया कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और समयबद्ध रूप से सभी परियोजनाएं पूरी होंगी।
इस अवसर पर वार्ड की पार्षद सोनी देवी, पूर्व पार्षद मुकेश कुमार स्थानीय समाजसेवी, युवा प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे। क्षेत्रवासियों ने इस विकास कार्य के लिए मंत्री जी एवं सरकार के प्रति आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन सामाजिक कार्यकर्ता राम नाथ राय के द्वारा किया गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन [नाम] द्वारा प्रस्तुत किया गया। यह आयोजन न केवल सड़क निर्माण के एक नए युग की शुरुआत है, बल्कि यह जनता और शासन के बीच विश्वास की डोर को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com