कैसे डेविड कोरेन्स्वेट ने की सुपरमैन बनने की तैयारी; बाहर से भी, भीतर से भी

मुंबई, जुलाई 2025: वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स इस गर्मी ला रहा है डीसी स्टूडियोज़ की पहली फीचर फिल्म *'सुपरमैन'* , जो दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। अपने खास अंदाज़ में जेम्स गन ने इस ओरिजिनल सुपरहीरो को नए डीसी यूनिवर्स में पेश किया है, जहाँ दमदार एक्शन, हल्का-फुल्का ह्यूमर और दिल छू लेने वाली भावनाएँ एक साथ देखने को मिलती हैं। यह एक ऐसा सुपरमैन है, जो नेक-दिल है और इंसानियत की भलाई पर गहरा भरोसा रखता है।
जब सुपरमैन देश और दुनिया की उलझनों में फँसता है, तो इंसानियत की रक्षा के लिए उठाए गए उसके कदमों पर सवाल उठने लगते हैं। उसकी इसी कमज़ोरी का फायदा उठाता है टेक्नोलॉजी का माहिर और चालाक अरबपति लेक्स लूथर, जो हमेशा के लिए सुपरमैन को रास्ते से हटाने की साजिश रचता है। अब सवाल यह है कि क्या डेली प्लैनेट की निडर रिपोर्टर लॉइस लेन, मेट्रोपोलिस के दूसरे मेटाह्यूमन्स और सुपरमैन का चार पैरों वाला साथी क्रिप्टो मिलकर उसे बचा पाएँगे, इससे पहले कि लूथर उसे पूरी तरह खत्म कर दे?
फिल्म सुपरमैन की उस यात्रा को दिखाती है, जिसमें वह अपने क्रिप्टोन ग्रह के वारिस काल-एल और स्मॉलविल, कंसास में पले-बढ़े इंसान क्लार्क केंट के बीच तालमेल बिठाने की कोशिश करता है। वह अपनी ताकत का इस्तेमाल लोगों की भलाई के लिए करना चाहता है और इसी भावना से वह इंसानियत का रक्षक बन जाता है। एक ऐसी दुनिया में, जहाँ अच्छाई और दयालुता को अब अहमियत नहीं दी जाती, सुपरमैन उसी अच्छाई के रास्ते पर चलता है और सच्चाई, न्याय और एक बेहतर कल की उम्मीद बनता है।
इस फिल्म में डेविड कोरेन्स्वेट सुपरमैन और क्लार्क केंट की दोहरी भूमिका निभा रहे हैं। रैचेल ब्रोस्नाहन लॉइस लेन के किरदार में हैं और निकोलस हॉल्ट लेक्स लूथर की भूमिका में दिखाई देंगे। साथ ही, एडी गाथेगी, एंथनी कैरिगन, नथान फिलियन, इसाबेला मर्सेड, स्कायलर गिसोंडो, सारा सैम्पायो, मारिया गैब्रिएला दे फारिया, वेंडेल पियर्स, एलन टुडिक, प्रुएट टेलर विंस और नेवा हॉवेल भी अहम् भूमिका निभाते दिखाई देंगे।
*सुपरमैन जैसे आइकॉनिक किरदार के लिए खुद को तैयार करने एवं उसके लुक और फील को अपनाने के अनुभव को साझा करते हुए* , *डेविड कोरेन्स्वेट ने कहा* , "शुरुआत में तो मैं सिर्फ जिम ही जा सकता था, क्योंकि उस समय एक्टर्स की हड़ताल चल रही थी। जेम्स या पीटर सैफ्रन से या फिर कॉस्ट्यूम टीम से किसी से बात तक नहीं हो पा रही थी। हम लोगों की यह तक भी बात नहीं हुई थी कि जेम्स मुझे फिजिकली किस तरह का देखना चाहते हैं। मुझे यह मालूम था कि बाद में स्टंट ट्रेनिंग और फाइट ट्रेनिंग जैसी चीजें भी करनी होंगी, लेकिन शुरू में तो सिर्फ जिम ही विकल्प था। जेम्स गन ने सिर्फ इतना कहा था, 'डेविड, तुम अच्छे शेप में हो, लेकिन मैं तुम्हारे लिए एक ट्रेनर रखना चाहता हूँ। तुम्हें कँधों पर काम करना है और अपनी वल्नरेबिलिटी (संवेदनशीलता) पर भी।' उनकी यह लाइन मुझे काफी पसंद आई।"
डेविड ने आगे बताया, "वज़न बढ़ाना कुछ ऐसा था, जो मैं हमेशा से करना चाहता था। मैं हमेशा से दुबला-पतला रहा हूँ, जैसा कि क्रिस्टोफर रीव ने खुद को कहा था 'एक लंबा पतला लड़का'। इसलिए मुझे पहली बार यह मौका मिला कि मैं वज़न बढ़ाऊँ और देखूँ कि वह कैसा लगता है। मैंने तय कर लिया था कि मैं जितना हो सके, उतना साइज बढ़ाऊँ, लेकिन एक हेल्दी और बैलेंस्ड तरीके से। ज्यादातर ट्रेनिंग वज़न बढ़ाने के लिए थी, यानि खूब खाना और जितनी ताकत से हो सके, हेवी वेट उठाना। मेरा ज्यादातर समय यही सोचते हुए बीतता था कि क्या खाना है, फिर उसे खाना, पचाना, जिम जाना, रोज़ ढाई घंटे तक वर्कआउट करना, घर आकर सोना, और फिर अगला दिन भी वैसा ही। इतनी सख्ती और इस लेवल की मेहनत मैंने पहले कभी नहीं की थी।"*डीसी स्टूडियोज़ प्रस्तुत करता है ट्रोल कोर्ट एंटरटेनमेंट / द सैफ्रन कंपनी प्रोडक्शन की फिल्म 'सुपरमैन', जिसका निर्देशन जेम्स गन ने किया है। वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स के बैनर तले बनाई गई यह फिल्म 11 जुलाई, 2025 को भारत के सिनेमाघरों में अंग्रेज़ी, हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में, 3डी और आईमैक्स 3डी फॉर्मेट्स में प्रदर्शित की जाएगी।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com