भारत अमर गाथा,विश्व पथ पर
हिय हिलोर स्नेह प्रेम भाईचारा,शांति हित प्रेरणा पुंज प्रयास ।
मानवता उत्थान परम ध्येय,
गौरव उन्मुख परंपरा इतिहास ।
सत्य सनातन चरित्र पहचान,
संस्कार मर्यादा जीवन रथ पर ।
भारत अमर गाथा,विश्व पथ पर ।।
मृदुल मधुर सर्व धर्म सद्भाव,
विविधता अंतर एकता दर्शन ।
संविधान परिध कार्य शैली,
विश्व कुटुंबकम् भाव स्पर्शन ।
समस्त राष्ट्र प्रति मैत्री उत्कंठा,
अपनत्व उजास मनोरथ पर ।
भारत अमर गाथा,विश्व पथ पर ।।
अथाह दूरी युद्ध हिंसक कृत्य,
अहिंसा परमो धर्म मूल मंत्र ।
समस्या सर्वसम्मत समाधान,
अंकुश वैमनस्य उग्र षडयंत्र ।
प्रगति हर क्षेत्र सहभागिता,
सुझाव सहयोग परिणाम मथ कर ।
भारत अमर गाथा,विश्व पथ पर ।।
सहर्ष आत्मसात विज्ञान प्रौद्योगिकी,
पर अभिरक्षा वैदिक ज्ञान प्रतिष्ठा ।
नित पक्षधर नारी सशक्ति समानता,
पर्यावरण संरक्षण संकल्प निष्ठा ।
चाह सुख समृद्ध खुशहाल दुनिया,
प्राण न्यौछावर राष्ट्र रक्षा शपथ पर ।
भारत अमर गाथा,विश्व पथ पर ।।
कुमार महेंद्र
(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com