गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर केशव विद्या मंदिर में हुआ भावपूर्ण आयोजन

पटना, 10 जुलाई 2025
आदि गुरु महर्षि वेदव्यास जयंती के पावन अवसर पर आज केशव विद्या मंदिर, भागवत नगर, नया टोला, कुम्हारार, पटना-26 में गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास एवं आध्यात्मिक वातावरण में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन से हुई, जिसमें शिशु शिक्षा प्रबंध समिति एवं भारती शिक्षा समिति के प्रदेश सचिव माननीय श्री प्रदीप कुमार कुशवाहा, विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सचिव श्री संजीव कुमार, प्रधानाचार्य श्री राजेश कुमार नंदन तथा उप प्रधानाचार्य श्री अभय कुमार लाभ ने भाग लिया।

इसके बाद प्रधानाचार्य श्री राजेश कुमार नंदन ने अतिथियों का स्वागत किया एवं उनका परिचय कराया। विद्यालय के भैया-बहनों ने महर्षि वेदव्यास की जयंती पर अपने विचार व्यक्त किए। बहनों द्वारा प्रस्तुत गुरु वंदना गीत ने पूरे माहौल को भक्ति और श्रद्धा से ओतप्रोत कर दिया।
विशिष्ट अतिथि श्री संजीव कुमार ने अपने उद्बोधन में गुरु की महिमा का वर्णन करते हुए विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया। आचार्या शशि प्रिया द्वारा प्रस्तुत एकल गीत ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मुख्य अतिथि श्री प्रदीप कुमार कुशवाहा ने राजा हरिश्चंद्र के जीवन प्रसंगों के माध्यम से विद्यार्थियों को सत्य और समर्पण की भावना से प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि भैया-बहन अपने जीवन में त्याग, सेवा और समर्पण को अपनाएं।
इस अवसर पर पिछले सत्र में शैक्षिक उत्कृष्टता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के साथ-साथ प्रथम शंखनाद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी भैया-बहनों एवं समर्पित आचार्यगण को सम्मानित किया गया।
सभी विद्यार्थियों ने आदि गुरु महर्षि वेदव्यास के चित्र के समक्ष समर्पण राशि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम के अंत में उप प्रधानाचार्य श्री अभय कुमार लाभ ने सभी आगंतुक अतिथियों, सहयोगियों और विद्यालय परिवार का आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम का सुंदर एवं प्रभावी संचालन आचार्या श्रीमती प्रियांति जयपुरियार द्वारा किया गया। विद्यालय परिवार ने कार्यक्रम की सफलता में योगदान देने वाली कार्यक्रम प्रभारी आचार्या श्रीमती मांडवी जी एवं अन्य सहयोगियों के प्रति विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com