युग प्रवर्तक स्वामी विवेकानंद की पुण्य तिथि पर कुछ पंक्तियां सादर निवेदित हैं:_)
स्वामी विवेकानंद,प्रेरणा पुंज विराट व्यक्तित्व
वेदांत ज्ञान अद्भुत प्रबोधन,सह्रदय मानवता श्री वंदन ।
सनातन धर्म ध्वज पताका,
वैश्विक पटल अनूप मंडन ।
युग युगांतर नैतिक उपदेश,
युवा हित मार्गदर्शी कृतित्व ।
स्वामी विवेकानंद,प्रेरणा पुंज विराट व्यक्तित्व ।।
दृढ़ संकल्प लक्ष्यबद्ध कर्म ,
सकारात्मक सोच आह्वान ।
आशा उमंग अंतर हिलोरित,
कर्मयोग सह साधना ध्यान ।
स्नेह प्रेम मर्यादा निर्वहन अहम,
संबंध पटल प्रगाढ़ता अपनत्व ।
स्वामी विवेकानंद,प्रेरणा पुंज विराट व्यक्तित्व ।।
आरोग्यता आत्म विश्लेषण,
सफलता प्राप्य मुख्य बिंदु ।
परास्त नित्य संघर्ष बाधा,
साहस आत्मविश्वास मित्र बंधु ।
धर्म रक्षा दृढ़ प्रतिज्ञा शीर्ष,
सुसंस्कार आदर्श चरित्र घनत्व ।
स्वामी विवेकानंद,प्रेरणा पुंज विराट व्यक्तित्व ।।
चिंतन मनन भाव तरंगिणी,
पुरुषार्थ पथ दिव्य गमन।
जोश उत्साह धैर्यता ध्येय,
नैराश्य वैमनस्य मूल शमन ।
विस्तार जीवन संकुचन मृत्यु,
आत्मर्पण ज्योत उपमा गुरुत्व ।
स्वामी विवेकानंद,प्रेरणा पुंज विराट व्यक्तित्व ।।
कुमार महेंद्र
(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com