मस्त मलंग सावन बहार
अंग प्रत्यंग नव यौवन,अंतःकरण उमंग लहर ।
संवाद अंतर माधुर्य,
सर्वत्र खुशियां महर ।
बारिश बूंदें प्रेयसी सम,
रग रग नेह अनंत फुहार ।
मस्त मलंग सावन बहार ।।
रिमझिम मधुर स्वराई,
जीवन उत्सविक अनुपमा ।
धरा हरित श्रृंगार मनोरम,
दुल्हन सा प्रणय रमा ।
रज रज तरुणाई अरुणाई ,
तृषा स्पर्शित तृप्ति आगार ।
मस्त मलंग सावन बहार ।।
व्यवहार पटल अल्हड़ता,
मित्रों संग हास्य विनोद ।
दामिनी उग्र अठखेलियां,
मेघ स्वर जीवन प्रमोद ।
सुख समृद्धि वर वृष्टि,
विमुक्ति दुःख कष्ट आधार ।
मस्त मलंग सावन बहार ।।
अति सुरभित वन उपवन,
प्रकृति आंचल अनुपम ।
गगन आभा मोहक सोहक,
जलद घटा आरेख उत्तम ।
तन मन पुनीत पावन,
परिवेश उत्संग राग मल्हार ।
मस्त मलंग सावन बहार ।।
कुमार महेंद्र
(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com