ऑक्सफोर्ड तक पहुँचे अदाणी विद्या मंदिर के छात्र विवेक

- अंतरराष्ट्रीय स्कॉलरशिप प्रोग्राम वेडनफेल्ड-हॉफमैन में हुआ चयन
अदाणी विद्या मंदिर, अहमदाबाद के छात्र विवेक चौवतिया ने विश्वविख्यात ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेकर एक अनुकरणीय उपलब्धि हासिल की है। उन्हें एमएससी, बायोडायवर्सिटी, कंसर्वेशन और नेचर रिकवरी पाठ्यक्रम में प्रवेश मिला है और साथ ही प्रतिष्ठित वेडनफेल्ड-हॉफमैन स्कॉलरशिप भी प्राप्त हुई है। इस प्रतिस्पर्धी और अंतरराष्ट्रीय स्कॉलरशिप प्रोग्राम में चयन के साथ विवेक को पूरी पढ़ाई के लिए शत-प्रतिशत वित्तीय सहायता मिली है।
विवेक की यात्रा केवल शैक्षणिक नहीं, बल्कि सामाजिक और प्रेरणादायक भी है। 2009 में एक शर्मीले छात्र के रूप में उन्होंने अदाणी विद्या मंदिर में कदम रखा था। एक सुरक्षा गार्ड के बेटे के रूप में साधारण पृष्ठभूमि से आए विवेक ने कड़ी मेहनत, समर्पण और अपने सपनों के प्रति अडिग विश्वास के दम पर असाधारण सफलता हासिल की।
अदाणी विद्या मंदिर में उन्हें न केवल अकादमिक ज्ञान मिला, बल्कि जीवन मूल्यों और नेतृत्व की भी सीख मिली। शिक्षकों के समर्पित मार्गदर्शन और गुरुकुल जैसे प्रेरणादायक वातावरण ने उनकी प्रतिभा को तराशा। 2019 में उन्होंने 12वीं कक्षा (पीसीबी स्ट्रीम) में 85% अंक प्राप्त किए और इसके बाद नवसारी कृषि विश्वविद्यालय से फॉरेस्ट्री में बीएससी. (ऑनर्स) पूरी की। वहाँ उन्हें वाइस चांसलर गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया।
कक्षा के बाहर भी विवेक की सक्रियता उल्लेखनीय रही। उन्होंने एनसीसी नेवी कैडेट कैप्टन के रूप में नेतृत्व किया और इंस्टिट्यूट ऑफ फॉरेस्ट बायोडायवर्सिटी, हैदराबाद में पर्यावरण मंत्रालय के अंतर्गत इंटर्नशिप की। फिलहाल, विवेक गुजरात वन विभाग के साथ गिर राष्ट्रीय उद्यान में जैव विविधता पर अनुसंधान कर रहे हैं।
ऑक्सफोर्ड से प्राप्त इस प्रवेश और स्कॉलरशिप ने विवेक की मेहनत और अदाणी विद्यापीठ की शिक्षा प्रणाली दोनों की श्रेष्ठता को प्रमाणित किया है। विवेक इस उपलब्धि का श्रेय अदाणी विद्या मंदिर को देते हैं। वे कहते हैं, “अदाणी विद्या मंदिर ने मुझे मजबूत शैक्षणिक आधार, नैतिक मूल्य और उच्च लक्ष्य हासिल करने की प्रेरणा दी। यहीं से मेरी सोच को उड़ान मिली।” विवेक की यह यात्रा साबित करती है कि सही मार्गदर्शन, सतत प्रयास और समर्पण के साथ किसी भी परिस्थिति से निकलकर अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुँचा जा सकता है। अहमदाबाद की गलियों से ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी तक पहुँचना इस बात का प्रमाण है कि शिक्षा केवल डिग्री नहीं, बल्कि भविष्य को गढ़ने का सशक्त माध्यम है। अदाणी विद्या मंदिर का यह गौरवपूर्ण क्षण न केवल संस्था के लिए, बल्कि उन तमाम छात्रों के लिए भी प्रेरणा है जो सीमित संसाधनों के बावजूद असीमित सपने देखते हैं।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com