भारत को मिला अपना पहला इंटरनेशनल लेवल का टीन बॉय बैंड – ‘आउटस्टेशन’
.jpeg)
- सावन कोटेचा के म्यूज़िक लेबल विस्वा रिकॉर्ड्स इंडिया की अनूठी पेशकश, रिपब्लिक रिकॉर्ड्स और यूनिवर्सल म्यूज़िक इंडिया के सहयोग से लॉन्च
प्रयागराज, जुलाई 2025।
भारत के संगीत इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया है। इंटरनेशनल अवॉर्ड विनिंग सॉन्गराइटर और म्यूज़िक प्रोड्यूसर सावन कोटेचा के नेतृत्व में विस्वा रिकॉर्ड्स इंडिया ने आज रिपब्लिक रिकॉर्ड्स और यूनिवर्सल म्यूज़िक इंडिया के सहयोग से भारत का पहला इंटरनेशनल लेवल का टीन बॉय बैंड ‘आउटस्टेशन’ लॉन्च कर दिया। यह बैंड न केवल भारत की युवा प्रतिभा का प्रतीक है, बल्कि देश के सांस्कृतिक वैविध्य, जज़्बे और जुनून को भी वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने जा रहा है।
देशभर से चुने गए पाँच युवा कलाकार
‘आउटस्टेशन’ नामक इस बैंड में देश के विभिन्न हिस्सों से चुने गए पाँच होनहार कलाकारों को शामिल किया गया है, जिनकी उम्र 17 से 22 वर्ष के बीच है। ये युवा हैं:
भुवन शेट्टी (22 वर्ष) – कर्नाटक के उडुपी से
हेमांग सिंह (20 वर्ष) – उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से
मशाल शेख (21 वर्ष) – गोवा से
कुरियन सेबेस्टियन (20 वर्ष) – मलयाली मूल के, लेकिन पले-बढ़े दिल्ली में
शयान पत्तेम (17 वर्ष) – हैदराबाद से, आर्मी बैकग्राउंड से
ये पाँचों युवा कलाकार देशभर से हुए एक बड़े टैलेंट सर्च के जरिए चुने गए हैं, जिसमें हज़ारों युवाओं ने भाग लिया। चयन की प्रक्रिया बेहद कठोर और प्रतिस्पर्धात्मक थी। फाइनल चयन से पहले, 12 प्रतिभागियों को गोवा में एक महीने के बूटकैम्प में म्यूज़िक, डांस, पर्सनालिटी ग्रूमिंग और परफॉर्मेंस स्किल्स की गहन ट्रेनिंग दी गई, जिसके बाद फाइनल पाँच सदस्यों का चयन हुआ।
सावन कोटेचा की अगुवाई में भारत से ग्लोबल मंच तक
सावन कोटेचा, जिन्हें 17 बार ग्रैमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेशन मिल चुका है, और जो ऑस्कर व गोल्डन ग्लोब नॉमिनी भी रह चुके हैं, इस परियोजना के मुख्य निर्देशक हैं। वे एरियाना ग्रांडे, वन डायरेक्शन और द वीकेंड जैसे ग्लोबल सुपरस्टार्स के साथ काम कर चुके हैं। हाल ही में, उन्होंने एड शीरन के साथ मिलकर हिट गाना ‘सैफायर’ तैयार किया है, जो स्पॉटीफाई इंडिया में चार्टबस्टर बन चुका है।
कोटेचा ने कहा –
“भारत हमेशा से प्रतिभाओं की भूमि रहा है, लेकिन अब तक कोई ऐसा टीन पॉप ग्रुप नहीं रहा जो भारत की विविधता, ऊर्जा और उम्मीद को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिखा सके। ‘आउटस्टेशन’ को इसी मकसद से तैयार किया गया है। ये पाँचों लड़के न केवल म्यूज़िक में प्रतिभावान हैं, बल्कि इनमें आज के भारत का आत्मविश्वास, विविधता और जुनून भी झलकता है।”
उन्होंने यह भी जोड़ा कि इस ग्रुप को तैयार करते समय उन्होंने मेट्रो शहरों के बाहर की प्रतिभाओं को प्राथमिकता दी, जिससे भारत के असली स्वरों को सामने लाया जा सके। उनका मानना है कि भारत में अपार संभावनाएं हैं, ज़रूरत है उन्हें निखारने और मंच देने की।
विस्वा रिकॉर्ड्स इंडिया का साहसी कदम
‘आउटस्टेशन’ विस्वा रिकॉर्ड्स इंडिया की ओर से एक क्रांतिकारी पहल है। यह लेबल पहले से ही के-पॉप साउंडट्रैक ‘डेमोन हंटर्स’ के सात गानों के साथ स्पॉटीफाई ग्लोबल टॉप 25 में अपनी जगह बना चुका है। भारत में भी 'सैफायर' की ऐतिहासिक सफलता के बाद, विस्वा रिकॉर्ड्स ने टीनएज ऑडियंस को केंद्र में रखकर पॉप म्यूज़िक तैयार करने का नया रास्ता चुना है।
भारत की टीन आबादी से सीधा संवाद
‘आउटस्टेशन’ बैंड को विशेष रूप से भारत की युवा पीढ़ी के विचारों, जज़्बे और उम्मीदों को संगीत के माध्यम से प्रकट करने के लिए तैयार किया गया है। इसमें आधुनिक बीट्स, दिल छू लेने वाले बोल और हर सदस्य की अलग-अलग पर्सनालिटी का मेल देखने को मिलेगा।
क्या है आगे की योजना?
‘आउटस्टेशन’ जल्द ही अपना पहला म्यूज़िक वीडियो और डिजिटल एल्बम लॉन्च करेगा। इसके साथ-साथ बैंड भारत के प्रमुख शहरों में टीन-केंद्रित लाइव परफॉर्मेंस, स्कूल और कॉलेज टूर, और सोशल मीडिया कैंपेन के ज़रिए सीधा संवाद स्थापित करेगा।
‘आउटस्टेशन’ केवल एक बैंड नहीं, बल्कि भारत की नई सांस्कृतिक लहर है, जो आधुनिकता, विविधता और ग्लोबल सोच के साथ देश की युवाशक्ति को विश्वमंच पर चमकाने को तैयार है। सावन कोटेचा की यह पहल भारतीय म्यूज़िक इंडस्ट्री के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है, और भारत के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन सकती है।
#OutstationIndia #TeenBoyBand #VishwaRecords #SavanKotecha #IndianPopMusic #GlobalStage
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com