Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

रुद्राक्ष में,शिवत्व का परम स्पंदन

रुद्राक्ष में,शिवत्व का परम स्पंदन

रुद्र शीर्ष उपासना परिणाम,
नयन आनंद संग भाव विभोर ।
अश्रु बूंद धरा अलौकिक स्पर्श,
भू उत्संग रुद्राक्ष वृक्ष सराबोर ।
पुनीत पावन अद्भुत अनुपमा,
स्नेहिल धारण खुशियां मंडन ।
रुद्राक्ष में,शिवत्व का परम स्पंदन ।।


सकारात्मक ऊर्जा अनंत श्रोत,
संघर्ष कष्ट बाधा सुरक्षा कवच ।
मानवता कल्याण ध्येय धर्म,
सशक्त प्रहरी आस्था न्याय सच ।
सहज सरस संपर्क दिव्य सत्ता,
अष्ट याम हर हर महादेव रंजन ।
रुद्राक्ष में,शिवत्व का परम स्पंदन ।।


आध्यात्म आत्मज्ञान पथ प्रशस्त,
अंतःकरण उपमा नेह सरोवर ।
अवसाद रहित दिनचर्या सेतु,
जीवन अनुभूत शंकर धरोहर ।
सर्वोत्तम बिंदु कलाई कंठ हृदय,
माला रूप अति आदर अभिनंदन ।
रुद्राक्ष में,शिवत्व का परम स्पंदन ।।


शुद्ध सात्विक आचरण निर्वहन,
असली नकली ज्ञान पहचान ।
तज अंध भक्ति पर अनुसरण,
अंतिम निर्णय स्व विवेक संधान ।
एक सह इक्कीस मुखी प्रकार,
ग्यारह मुखी शीघ्र शुभ फल वंदन ।
रुद्राक्ष में,शिवत्व का परम स्पंदन ।।


कुमार महेंद्र
(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ