आ मुझे प्यार कर ले
बहुत दिनों से हमारीदेखा देखी चल रही है।
वो मुझको हम उनको
दूर से रोज देख रहे है।
कभी वो हंसते देखते है
तो हम भी मुस्कारा देते है।
और कहते आ मुझे प्यार कर ले
सावन के इस महीने में।।
खेलते हुए बालों की चोटी से
लुभाते हुये इशारे करती है।
और अपनी तरफ हमारा
ध्यान आकर्षित वो करती है।
धारणकर नये परिधानों को
श्रृंगार वो अपना करती है।
और अपने पास बुलाने का
सांकेतिक संदेश वो देती है।।
हृदय मेरा भी देखो अब
धीरे धीरे पिघलने लगा है।
दिल और मन भी मेरा अब
बहुत बैचेन सा रहने लगा है।
न देखूँ उनकी सूरत को तो
खाली खाली सा लगता है।
बस एक झलाक उनकी
अब देखने का मन करता है।
और दिल मेरा कहता है
आ मुझे तू प्यार कर ले सावन में।।
जय जिनेंद्र
संजय जैन "बीना" मुंबई
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com