"जीवन के सच्चे सारथी"
जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य है किसी ऐसे व्यक्ति का साथ पाना, जो हमें केवल सुनता या देखता नहीं, बल्कि गहराई से समझता है। समझना केवल मन का कार्य नहीं होता, यह हृदय और आत्मा की जागरूकता है। परंतु उससे भी श्रेष्ठ वह व्यक्ति होता है जो समय पड़ने पर प्रेमपूर्वक मार्गदर्शन देता है, सत्य का दर्पण दिखाता है। वह हितैषी हमारे आत्मोन्नयन के लिए आवश्यक संवाद करता है। उसका उद्देश्य हमारा पलायन नहीं, बल्कि जागरण होता है।
इसी प्रकार, रिश्तों की वास्तविकता केवल बाहरी दिखावे या औपचारिकता में नहीं होती। हाथ मिलाना समाज की सामान्य परिपाटी है, एक क्षणिक संपर्क है; परंतु किसी का हाथ थामना — इसका अर्थ है जीवन की आपाधापी में एक-दूसरे का सहारा बनना। हाथ थामने में विश्वास होता है, अपनापन होता है, और सबसे बढ़कर एक मौन प्रतिज्ञा होती है कि चाहे परिस्थितियाँ कैसी भी हों, हम साथ निभाएंगे।
अतः जीवन में उन लोगों का सदा आदर करें जो आपको भीतर से जागृत करते हैं और उन रिश्तों को सहेजें जो आत्मा के स्तर पर जुड़ाव का अनुभव कराते हैं। यही जीवन का परम सौंदर्य और आध्यात्मिक धन है।
. "सनातन"
(एक सोच , प्रेरणा और संस्कार)
पंकज शर्मा (कमल सनातनी)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com