Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

बिहार आइडिया फेस्टिवल को लेकर सेमिनार का आयोजन

बिहार आइडिया फेस्टिवल को लेकर सेमिनार का आयोजन

राजकीय पोलिटेकनिक कटिहार में उद्योग विभाग, कटिहार और कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में एक प्रेरणादायक सेमिनार का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को आगामी बिहार आइडिया फेस्टिवल में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित करना था, जिसका आयोजन 28 जुलाई 2025 को कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज में होने जा रहा है।
इस विशेष अवसर पर उद्योग विस्तार पदाधिकारी श्री रोहित केशरी, कटिहार जिला स्टार्टअप समन्वयक श्री दिलीप कुमार तथा कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज के स्टार्टअप छात्र समन्वयक अमित झा, मो कैफ, नितीश कुमार एवं आलोक कुमार ने फेस्टिवल की जानकारी देते हुए छात्रों को नवाचार और उद्यमिता के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन दिया।
फेस्टिवल का आयोजन राज्यभर में YourStory Media Pvt- Ltd- और उद्योग विभाग, बिहार सरकार द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। इसका उद्देश्य राज्य के प्रत्येक जिले से जमीनी स्तर पर लगभग 10,000 व्यवसायिक विचारों को एकत्र कर उनका मार्गदर्शन करना एवं उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है।
प्राचार्य डॉ. रवि कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, यह हमारे लिए एक सुनहरा अवसर है, जो न केवल आपके नेतृत्व क्षमता को दर्शाता है, बल्कि आपकी रचनात्मक सोच को भी उजागर करता है। सभी छात्र बढ़-चढ़कर इसमें भाग लें।
सेमिनार का संपूर्ण समन्वय स्टार्टअप प्रभारी इंजी० राहुल कुमार द्वारा किया गया, जिन्होंने उद्योग विभाग और कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों के साथ समन्वय स्थापित कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।
इस अवसर पर लगभग 300 छात्र उपस्थित रहे। 


  • MIT मुजफ्फरपुर के छात्र का NTPC लिमिटेड में इंजीनियरिंग एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पद पर हुआ चयन
मुजफ्फरपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT), मुजफ्फरपुर के बी.टेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग (2021 पास आउट) छात्र हर्ष राज का चयन GATE 2024 के माध्यम से NTPC लिमिटेड में इंजीनियरिंग एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पद पर हुआ है।
छात्र के चयन की खबर से पूरे संस्थान में उत्साह और गर्व का माहौल है। चयनित छात्र हर्ष राज ने अपने इस उपलब्धि का पूरा श्रेय संस्थान, शिक्षकों और अपने परिवार को दिया है। उन्होंने कहा कि MIT का शैक्षणिक वातावरण, फैकल्टी का मार्गदर्शन और नियमित अध्ययन ही उनकी सफलता की कुंजी रही है।
संस्थान के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) मिथिलेश कुमार झा ने छात्र को बधाई देते हुए कहा, NTPC Limited जैसी प्रतिष्ठित संस्था में छात्र का चयन होना पूरे संस्थान के लिए गर्व की बात है।
मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बधाई दी और बताया कि यह उत्कृष्ट उपलब्धि उनकी लगन, अकादमिक उत्कृष्टता और मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के शिक्षकों के कड़ी मेहनत को दर्शाती है।

  • राजकीय पोलिटेकनिक पूर्णिया में प्लेसमेंट प्रशिक्षण का आयोजन
राजकीय पोलिटेकनिक पूर्णिया में अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए 60 घंटे के विशेष प्लेसमेंट प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। यह प्रशिक्षण इनोवेशन कम जॉइंटली संस्था के सहयोग से संचालित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को उद्योगों की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार करना है।
संस्थान के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट पदाधिकारी प्रोफेसर अमन कुमार राजन ने बताया कि इस प्रशिक्षण के अंतर्गत विद्यार्थियों को संचार कौशल, साक्षात्कार कौशल तथा औद्योगिक कार्य संस्कृति से संबंधित व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में संस्थान की सभी शाखाओं के विद्यार्थी सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं।संस्थान के प्राचार्य डॉ. संजय कुमार ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम छात्रों को रोजगार के लिए तैयार करने में अत्यंत सहायक सिद्ध होते हैं। इससे विद्यार्थियों की व्यावसायिक दक्षता तथा आत्मविश्वास में वृद्धि होती है, जो उन्हें प्रतिस्पर्धात्मक वातावरण में सफल बनाने में सहायक होगी।


हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ