Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

मेरा प्रखंड मेरा गौरव प्रतियोगिता में 8 अगस्त तक वोट कर अपने प्रखंड के पर्यटन स्थल को आप बना सकते हैं विजेता

मेरा प्रखंड मेरा गौरव प्रतियोगिता में 8 अगस्त तक वोट कर अपने प्रखंड के पर्यटन स्थल को आप बना सकते हैं विजेता

  • पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित मेरा प्रखंड, मेरा गौरव में वोट करने के लिए 8 अगस्त तक है मौका, इसके बाद अंतिम परिणाम की होगी घोषणा
  • प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार हेतु क्रमश: 50 हजार रुपये तथा प्रशस्ति पत्र, 45 हजार रुपये तथा प्रशस्ति पत्र और 35 हजार रुपये व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा

पटना। 22 जुलाई 2025
पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित मेरा प्रखंड-मेरा गौरव प्रतियोगिता अब अंतिम चरण में पहुंच गया है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य राज्य के विभिन्न प्रखण्डों में स्थित उन अनदेखे या कम ज्ञात स्थलों की पहचान करना है, जो ऐतिहासिक, धार्मिक या सांस्कृतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण हैं। इन स्थलों को पर्यटन मानचित्र पर लाकर राज्य के पर्यटन को और अधिक समृद्ध बनाया जा सकता है। आम जनता को अपने क्षेत्र के धरोहरों और महत्वपूर्ण स्थलों के प्रति जागरूक करने और उन्हें संरक्षित करने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता में अब तक बिहार के 13 प्रखंडों के शानदार पर्यटन स्थलों का ज्यूरी द्वारा चयन किया गया है, जिसमें बिहार की आम जनता अपने सबसे पसंदीदा स्थल को चुनकर उसे पिपुल्स च्वाइस अवार्ड का विजेता बना सकते हैं। वोट करने के लिए आम जनता https://tourism.bihar.gov.in/en/contest/mera-prakhand-mera-gaurav पर जाएं। जहां आप निम्नलिखित पर्यटन स्थलों में आप अपने पसंदीदा पर्यटन स्थल को मेरा प्रखंड-मेरा गौरव हेतु मत दे सकते हैं।

  • • 52 कोठरी 53 द्वार, खगड़िया
  • • बलिराजगढ़ किला के भग्नावशेष, मधुबनी
  • • गांधी संग्रहालय, बेतिया
  • • कजरैली डैम, जमुई
  • • घेंजनगढ़, जहानाबाद
  • • तरियानी छपरा गांव, शिवहर
  • • फणिश्वरनाथ रेणु आवास, अररिया
  • • मटोखर शरीफ दरगाह, शेखपुरा
  • • विद्यापति धाम, समस्तीपुर
  • • श्री रामजानकी ग्रंथ मंदिर, सीतामढ़ी
  • • सर्वोदय आश्रम, सेखोदेवरा
  • • सालौना, बेगूसराय
  • • सोनबरसा राजकिला, सहरसा

इस प्रकार किया गया है चयन:-
यह प्रतियोगिता गत वर्ष 2 अक्टूबर से 1 नवंबर के बीच ऑनलाइन आयोजित की गयी थी। प्रत्येक प्रखण्ड से किसी ऐसे स्थल की पहचान कर उसके बारे में जानकारी देनी थी, जो अब तक अनदेखा रहा है लेकिन पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण हो सकता है। प्रतिभागी को पर्यटन स्थल से जुड़ी सभी जानकारी अपनी प्रविष्टि में शामिल करनी थी। सभी जिलों में प्रखण्डवार प्राप्त प्रविष्टियों की जाँच जिला पदाधिकारी के द्वारा, जिला स्तर पर गठित निर्णायक मंडल द्वारा की गयी है। निर्णायक मंडल में अपर समाहर्त्ता स्तर के पदाधिकारी, पर्यटन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं सभी संबंधित प्रखंड के अचंलाधिकारी/प्रखण्ड विकास पदाधिकारी शामिल थे। उन्होंने चयन के बाद पर्यटन विभाग को भेजा है, जहां विषय विशेषज्ञों की ज्यूरी द्वारा अंतिम रूप से विजेताओं की सूची में से ज्यूरी व पिपुल्स च्वाइस अवार्ड में प्रत्येक में तीन-तीन को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार हेतु क्रमश: 50 हजार रुपये तथा प्रशस्ति पत्र, 45 हजार रुपये तथा प्रशस्ति पत्र और 35 हजार रुपये व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त दस प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार में 20 हजार प्रत्येक को दिया जाएगा और अन्य चयनित प्रतिभागियों को भी नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान करने का प्रावधान है।

हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ