सबसे अनुपम सबसे प्यारा, जाखल हमारा
कण कण साहस शौर्य हिलोर,अंतःकरण उत्साह उमंग धार ।
इतिहास मनोरमा प्रेरणा पुंज,
मोहक लोक संस्कृति झंकार ।
माटी अंतर रजपूती सौरभ,
रग रग स्नेह प्रेम भाईचारा ।
सबसे अनुपम सबसे प्यारा,जाखल हमारा ।।
सलेहदी सिंह पावन कर कमल,
1789 श्रावण शुक्ल तृतीया स्थापना ।
नित अग्र शिक्षा व्यापार देश रक्षा,
अनूप कृषि पटल उत्थान अल्पना ।
जाति धर्म पंथ विभेद परे,
सदैव बुलंद कौमी एकता नारा।
सबसे अनुपम सबसे प्यारा,जाखल हमारा ।।
साढ़े सात हजार जन शोभा,
अथाह समरसता स्पंदन ।
नगरपालिका श्रेणी प्रगति बिंदु,
समग्र विकास ध्येय वंदन ।
विधायक नवलगढ़ जन्म स्थली,
गौरव अनुभूत परिवेश सारा ।
सबसे अनुपम सबसे प्यारा,जाखल हमारा ।।
अप्रतिम हरियाली तीज उत्सव,
शोभा यात्रा अति मनभावन ।
ललित कलित मेला आयोजन,
मस्त मलंग अनुपमा सावन ।
सर्व जन हार्दिक शुभकामनाएं,
कामना अविरल सुख समृद्धि धारा ।
सबसे अनुपम सबसे प्यारा, जाखल हमारा ।।
कुमार महेंद्र
(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com